Pat Cummins: भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरे पर है, जहां टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) खेलना है, अब तक इस सीरीज के 2 मैच खेले जा चुके हैं. अब इस टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच ब्रिसबेन में खेला जायेगा. वहीं इस टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर आ रही है, ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने एडिलेड टेस्ट के हीरो को तीसरे टेस्ट से बाहर करने का फैसला किया है.
पैट कमिंस ने ये फैसला मजबूरी में लिया है और इसके पीछे की क्या वजह है, आइए जानते हैं.
भारत के लिए हमेशा खतरा साबित हो रहा ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उसका नाम स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) है, बोलैंड को टीम इंडिया के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जगह दिया गया था. इस दौरान बोलैंड ने भारत को हराने में अहम भूमिका निभाई थी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून 2023 के बीच लंदन के ओवल में खेला गया था.
बोलैंड ने इस दौरान पहली पारी में 2 विकेट झटके थे, तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 3 विकेट झटके थे, जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ये फाइनल मुकाबला 209 रनों से जीतकर फाइनल का ख़िताब अपने नाम किया था. अब एक बार फिर लगभग 18 महीने बाद उन्हें भारत के खिलाफ एडिलेड में जगह दिया गया और इस बार भी उन्होंने वही किया. भारत को 295 रनों से हराने में बोलैंड ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
Pat Cummins ने की जोश हेजलवुड के वापसी की पुष्टि
जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) पहले टेस्ट मैच में हार के बाद चोटिल हो गये थे, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया को मजबूरी में उनकी जगह स्कॉट बोलैंड को टीम में जगह देना पड़ा. अब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने इस बात की पुष्टि की है, कि जोश हेजलवुड फिट हो गये हैं और वो तीसरे टेस्ट से टीम में वापसी कर सकते हैं.
पैट कमिंस (Pat Cummins) ने जोश हेजलवुड की फिटनेस और तीसरे टेस्ट में वापसी को लेकर कहा कि
“मुझे लगता है कि मेरे पास कई ऑप्शन हैं. इसलिए मैं खुद को काफी लकी मानता हूं. मुझे पूरा भरोसा है कि हेजलवुड ब्रिसबेन के लिए सही रहेंगे. उनकी जगह कोई भी टीम से बाहर होगा तो वो काफी अनलकी होगा.”