AUS vs IND : भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) खेली जानी है. भारतीय टीम (Team India) इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. भारतीय टीम के लिए ये सीरीज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के लिए बेहद महत्वपूर्व है. भारतीय टीम को अगर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेलना है, तो उसे ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) को 4-0 से शिकस्त देना होगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले सीरीज से पहले 29 नवंबर से शुरू होने वाली एसीसी अंडर-19 एशिया कप 2024 के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हुआ है. आइए जानते हैं किन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.
बीसीसीआई ने घोषित की एसीसी U-19 एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान
एसीसी ने 8 नवंबर को ही अंडर-19 एशिया कप 2024 के लिए शेड्यूल की घोषणा कर दी है. बीसीसीआई ने अब इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, तो वहीं 5 खिलाड़ियों को बैक अप के रूप में टीम में शामिल किया गया है.
बीसीसीआई ने उत्तर प्रदेश के युवा क्रिकेटर मोहम्मद अमान को टीम का कप्तान नियुक्त किया है. इसके पहले उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 टीम का कप्तान बनाया गया था. अब इस युवा खिलाड़ी के कंधे पर टूर्नामेंट जितवाने की जिम्मेदारी होगी. वहीं मुंबई और महाराष्ट्र के बीच खेले गए मैच में 176 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले आयुष म्हात्रे को टीम में शामिल किया गया है.
हार्दिक राज को भी मिला है Team India में मौका
कर्नाटक के 17 वर्षीय आलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक राज को भी टीम में मौका दिया गया है. इस खिलाड़ी ने कूच विहार ट्रॉफी में शानदार आलराउंडर्स प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था. कूच विहार ट्रॉफी के 8 मैचों में हार्दिक ने 49.83 के औसत से 299 रन बनाए थे, वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने इतने ही मैचों में 20.42 के औसत से 28 विकेट झटके हैं.
इसके अलावा भारत का अगला विराट कोहली माने जाने वाले वैभव सूर्यवंशी को भी टीम में शामिल किया गया है.
U-19 एशिया कप 2024 के लिए Team India की टीम
आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, सी आंद्रे सिद्दार्थ, मोहम्मद अमान (कप्तान), किरण चोरमले (उपकप्तान), प्रणव पंत, हरवंश सिंह पंगलिया (विकेटकीपर), अनुराग कावड़े (विकेटकीपर), हार्दिक राज, मोहम्मद एनान, केपी कार्तिकेय, समर्थ नागराज, युद्धजीत गुहा, चेतन शर्मा, निखिल कुमार.
भारत के नॉन ट्रैवलिंग रिजर्व खिलाड़ी: साहिल पारख, नमन पुष्पक, अनमोलजीत सिंह, प्रणव राघवेंद्र, डी दीपेश.