AUS vs IND : भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरे पर है, जहां टीम इंडिया को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नाम से खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Team India) ने 295 रनों के विशाल अंतर से जीत हासिल की है. इस जीत के साथ ही 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. ये सीरीज 7 जनवरी तक खेली जायेगी.
भारतीय टीम (Team India) इस दौरे के बाद भारत लौट आएगी, वहीं 2025 में इन दोनों टीमों के बीच वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए आइए जानते हैं क्या हो सकती है टीम इंडिया की सम्भावित स्क्वाड.
रोहित शर्मा की कप्तानी में वनडे विश्व कप वाले खिलाड़ियों को मौका
भारतीय टीम (Team India) को 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में टीम इंडिया आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) के फाइनल हार का बदला लेने उतरेगी और टीम इंडिया कुछ बड़े बदलाव कर सकती है. आईसीसी विश्व कप 2023 का हिस्सा रहे 15 खिलाड़ियों में से 12 खिलाड़ियों को टीम इंडिया इस सीरीज में मौका दे सकती है.
इन खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद शमी को मौका दिया जा सकता है, सभी 12 खिलाड़ी विश्व कप 2023 का भी हिस्सा थे.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का आईसीसी विश्व कप 2027 खेलना तय है, ऐसे में भारतीय टीम की कमान इस दौरे पर भी रोहित शर्मा के हाथो में ही होगी. वहीं टीम की उप कप्तानी शुभमन गिल (Shubman Gill) को सौंपी जा सकती है, क्योंकि वो टीम इंडिया के अगले कप्तान बनने के दावेदार हैं.
इन 3 बदलाव के साथ उतर सकता है Team India
आईसीसी विश्व कप 2023 वाली टीम में टीम इंडिया 3 बदलाव के साथ उतर सकती है. टीम इंडिया, यशस्वी जायसवाल को वनडे में डेब्यू का मौका दे सकती है. यशस्वी जायसवाल, भारत के लिए टेस्ट और टी20 मैच खेलते हैं, लेकिन अभी तक उन्हें वनडे में मौका नही मिला है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस ओपनर बल्लेबाज को डेब्यू का मौका मिल सकता है.
वहीं ऋषभ पंत को मौका मिलना तय है. आईसीसी विश्व कप 2023 में केएल राहुल ने विकेटकीपर की भूमिका निभाई थी, क्योंकि ऋषभ पंत उस दौरान चोट से उभर नही सके थे, लेकिन अब उन्होंने टीम इंडिया में वापसी कर ली है. वहीं अर्शदीप सिंह को भी मौका मिल सकता है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय सम्भावित Team India
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.