AUS vs IND : भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच को भारतीय टीम (Team India) ने 295 रनों के विशाल अंतर से अपने नाम करकरे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है, लेकिन इस पहले टेस्ट मैच के दौरान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मौजूद नही थे और इस दौरान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने भारतीय टीम की कमान संभाली थी.
अब रोहित शर्मा वापस लौट आए हैं और उन्होंने बतौर कप्तान मैदान पर वापसी की है, इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के प्राइम मिनिस्टर इलेवन टीम को 6 विकेट से शिकस्त देकर एक बार फिर अपना डंका बजाय है. मैच में रोहित शर्मा कुछ खास नही कर सके, लेकिन उन्होंने अपनी कप्तानी से सभी को काफी प्रभावित किया था.
IND vs AUS: शुभमन गिल और हर्षित राणा ने किया कमाल का प्रदर्शन
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले गये इस मैच को पिंक बाल से खेला गया था, क्योंकि दोनों देशों के बीच अगला मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में पिंक बॉल से ही खेला जाना है और पिंक बॉल टेस्ट में भारत का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है, ऐसे में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई प्राइम मिनिस्टर इलेवन (IND vs AUS) के खिलाफ ये मैच पिंक बॉल से ही खेला है. इस मैच में जीत की वजह से भारतीय टीम का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 43.2 ओवर में 240 रनों पर ही आल आउट हो गई. भारत की तरफ से हर्षित राणा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके. इसके बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी और 6 विकेट शेष रहते ही शुभमन गिल के शानदार अर्द्धशतक की बदौलत मैच को अपने नाम कर लिया.
भारत की जीत में चमके हर्षित राणा
भारतीय टीम (IND vs AUS) जब प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ गेंदबाजी करने उतरी तो हर्षित राणा इस टीम के लिए काल बनकर मैदान पर उतरे, हर्षित राणा की घातक गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर इलेवन सिर्फ 43.2 ओवर में ही आलआउट हो गई. भारत की तरफ से हर्षित राणा ने जहां 4 विकेट झटके, वहीं आकाश दीप ने 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इन दोनों के अलावा मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा ने 1-1 विकेट झटका.
भारतीय टीम (IND vs AUS) जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो टीम के लिए शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी की, एक तरफ जहां यशस्वी जायसवाल ने 45 रन बनाए, वहीं शुभमन गिल ने 50 रनों की पारी खेली, इसके पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गये पहले टेस्ट मैच में चोटिल होने की वजह से शुभमन गिल नही खेल सके थे, ऐसे में वापसी मैच में उनके बल्ले से अर्द्धशतक निकलना भारत के लिए अच्छी खबर है.
इन दोनों के अलावा कप्तान रोहित शर्मा कुछ खास नही कर सके, वहीं विराट कोहली और ऋषभ पंत ने बल्लेबाजी न करने का फैसला किया, लेकिन अगर ये बल्लेबाजी करते तो भारत और फैंस के लिए ये अच्छी खबर होती. ऋषभ पंत ने कुछ ओवर विकेटकीपिंग जरुर की, लेकिन उसके बाद सरफराज खान ये जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आए. वहीं वाशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी आलराउंडर की भूमिका में दिखे दोनों के बल्ले से 42-42 रनों की पारी निकली.