AUS vs IND : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैच की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रहे है. भारतीय टीम अभी तक पहला टेस्ट मैच जीत सकी है. भारत ने पर्थ में 295 रन रन की जीत हासिल की थी. वही ऑस्ट्रेलिया ने भी अगले मैच में ही 10 विकेट से भारत को शिकस्त दी. तीसरा मैच ड्रा होने के बाद 1-1 से बराबरी के बाद चौथे मैच में दोनों टीम जीत हासिल करना चाहेगी. चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 474 रन का टारगेट दिया.
जवाब में एक बार फिर भारत का टॉप आर्डर फेल हुआ. विराट-यशस्वी की साझेदारी के बाद भारत मजबूत स्थिति में जा रही थी लेकिन अचानक रन आउट ने मैच का रुख ऑस्ट्रेलिया के हो गया. और भारत की बल्लेबाजी एक बार फिर बिखर चुकी थी.
नितीश रेड्डी ने का मेलबर्न में कोहराम शतक ठोक बचाई लाज
भारत के तरफ से यशस्वी को छोड़ और किसी भी बल्लेबाजी ने स्कोर नहीं कर सकी. भारतीय टीम को एक बार फिर फॉलो ऑन बचाने के लाले पड़ गए. लेकिन तभी 2 युवा खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर ने मेलबर्न के मैदान में अपनी निगाहें टिका ली. और नितीश कुमारर रेड्डी ने जबरदस्त पारी खेली. नितीश ने भारत की लाज बचाई. जहाँ भारत 191 रन पर 6 विकेट गंवाए.
वहां से दोनों ने भारत के स्कोर 348 तक ले गए. नितीश कुमार ने इस मुश्किल प पर रिस्थिति में बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक ठोका. उन्होंने ना सिर्फ शतक बल्कि भारत को लक्ष्य के करीब पहुँचाया. नितीश ने नंबर 8 पर आ कर शतक ठोक पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए.
नितीश कुमार रेड्डी की शतक के बाद मैदान छाया जीत जैसा माहौल
नितीश का शतक आसान नहीं रहा सुन्दर के आउट होने के बाद नितीश खड़े रहे और सामने विकेट गिरने लगे. नितीश 99 रन रन खड़े रहे बुमराह के लिए पैट कमिंस आये और महज 3 गेंद खेल कर आउट हो गये. सिराज को2 गेंद डिफेन्स करनी थी. और किया भी अगले ओवर नितीश ने शतक जड़ा. उन्होंने बोलैंड के ओवर में चौका मारकर शतक पूरा किया. मैदान में उनके पिता की भी आँखे भरे हुए थे.