Car tips : सर्दियों के मौसम में अक्सर कर स्टार्ट होने में काफी दिक्कत होने लग जाती है। अगर आप भी गाड़ी की इस प्रॉब्लम से बचना चाहते हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं उस टिप्स के बारे में जैसे अपने के बाद गाड़ी स्टार्ट होने में कोई दिक्कत नहीं होगी। गाड़ी से जुड़ी ये टिप्स आपको अभी से अपना लेनी होगी ताकि सर्दियों के मौसम में कोई दिक्कत न आए।
अक्टूबर के महीने में ही ठंड की दस्तक हो चुकी है और कई राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। सर्दी की शुरूआत अब से शुरू हो गई है। ठंड का असर इंसानों पर ही नही बल्कि आपकी गाड़ी और बाइक पर भी होता है। सर्दियों के मौसम में कई बार वाहन स्टार्ट होने में दिक्कत (Trouble starting the vehicle) आ जाती है। जिसकी वजह से लोगो को कई तरह की परेशानी आ जाती है। लेकिन अगर आप कुछ टिप्स अपनाएं तो आप इन दिक्कतों से बच सकते है। आइए खबर में जानतें है गाड़ी से जुड़े ये जरूरी टिप्स जिन्हे अपनानें के बाद आपको कोई दिक्कत नही होगी।
इंजन ऑयल जरूर करे चेक
सर्दियों के मौसम में इंजन ऑयल की जांच (Checking engine oil in winter) करना बहुत जरूरी है। ठंड में गाढ़ा ऑयल इंजन की परफॉर्मेंस (oil engine performance) को प्रभावित कर सकता है। इसलिए जैसे ही सर्दी शुरू हो, इंजन ऑयल चेक करें। अगर जरूरत हो तो हल्का या ठंड के अनुसार उपयुक्त ऑयल डालें। इससे इंजन जल्दी स्टार्ट होगा और फ्रिक्शन कम रहेगा।
बैटरी की हालत
ठंड में बैटरी की क्षमता (Battery capacity in the cold) थोड़ी कम हो जाती है। अगर बैटरी पुरानी या कमजोर है, तो वाहन स्टार्ट होने में देर हो सकती है। बैटरी टर्मिनल को साफ रखें और जरूरत पड़ने पर चार्जिंग करवा लें। सही बैटरी के साथ आपका इंजन झटपट स्टार्ट होगा।
टायर प्रेशर
सर्दियों में टायर में हवा का (air in tire) दबाव घट जाता है, जिससे टायर कमजोर महसूस हो सकते हैं और माइलेज पर भी असर पड़ता है। टायर प्रेशर हर 15-20 दिन में चेक करें और सर्दियों के हिसाब से एडजस्ट करें। यह सुरक्षा के लिहाज से भी बहुत जरूरी है।
Engine Coolant और radiator fluid
ठंड में पानी जमने से इंजन को नुकसान (engine damage) हो सकता है। इसलिए कूलेंट का स्तर और मिक्सचर सही रखें। जरूरत पड़ने पर एंटी-फ्रीज मिलाकर रेडिएटर को सुरक्षित करें। इससे इंजन बिना किसी परेशानी के चलेगा और लंबे समय तक स्वस्थ रहेगा।
स्टार्टिंग से पहले इंजन को प्राइम करें
अगर कार या बाइक लंबे समय तक खड़ी रही है, तो तुरंत स्टार्ट करने (Car Tips In Hindi) की बजाय पहले इंजन को हल्का चलाकर ऑयल को पूरे सिस्टम में पहुंचाएं। यह तरीका इंजन के लिए सुरक्षित है और स्टार्टिंग प्रॉब्लम को कम करता है।