Axar Patel Ruled Out: अक्षर पटेल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के बाकी दो मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर ऐसा क्यों हुआ।
Axar Patel Ruled Out: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। सीरीज के बाकी दो मैचों से टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) बाहर हो गए हैं। अक्षर को किसी भी तरह कोई इंजरी नहीं हुई, लेकिन फिर भी उन्हें आखिरी 2 मैचों से बाहर होना पड़ा। बीसीसीआई की तरफ से अक्षर के बाहर होने की वजह बताई गई।
बता दें कि अक्षर कटक और न्यू चंडीगढ़ में खेले गए सीरीज के शुरुआती 2 टी20 में टीम इंडिया का हिस्सा रहे, लेकिन फिर धर्मशाला में खेले गए तीसरे मुकाबले में उन्हें प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनाया गया, जिसका बाद कई सवाल उठे। अब बीसीसीआई ने सभी सवालों के जवाब दिए।
क्यों बाहर हुए अक्षर पटेल? (Axar Patel)
बीसीसीआई ने एक रिलीज जारी करते हुए बताया कि अक्षर पटेल बीमारी होने के कारण सीरीज के आखिरी दोनों टी20 से बाहर हो गए हैं। रिलीज में लिखा गया, “अक्षर पटेल बीमारी के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बाकी दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से बाहर हो गए हैं।”
हालांकि आगे बताया गया कि वह लखनऊ में टीम के साथ हैं और आगे उनका आकलन हो रहा है। बताते चलें कि सीरीज का चौथा टी20 लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 17 दिसंबर को खेला जाएगा।
रिप्लेसमेंट का भी हुआ एलान (Axar Patel)
अक्षर की जगह शाहबाज अहमद को बाकी 2 टी20 के लिए मेन इन ब्लू का हिस्सा बनाया गया है। शाहबाज अब तक भारत के लिए 3 वनडे और 2 टी20 खेल चुके हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या शाहबाज को प्लेइंग 11 में मौका मिलता है या नहीं।
बाकी टी20 के लिए भारत का अपडेटेड स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद।
