इन दिनों देशभर के करोड़ो परिवार को हर तरह की बीमारियों का इलाज करवाने के लिए स्वास्थ्य योजनए चलाई जा रही है इन्ही में से एक आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भी है जिसके तहत देशवासियों को 5 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान किया जाता है आयिष्मान योजना में हर एक व्यक्ति को सरकारी व निजी अस्पताल में 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त में इलाज करवाया जाएगा। वही केंद्र सरकार द्वारा वहां किया जाता है अब आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना 2024 में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इस योजना के तहत कुछ लोगो को 25 लाख रूपये तक बीमा कवरेज मिलेगा और आयुष्मान में उन्ही लोगो 25 कह रूपये तक फायदा मिलेगा इसके लिए आपको भारत स्वास्थ्य योजना 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
बीमा कवर 5 से 10 लाख रुपए करने का प्रस्ताव
आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना विश्व की सबसे बड़ी सरकारी स्वास्थ्य बीमा योजना है। केंद्र सरकार अपने अंतरिम बजट में इस योजना का बीमा कवर 5 लाख रुपए से बढ़ाकर 10 लाख रुपए कर सकती है वही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2024 को अंतरिम बजट पेश करेंगी। वित्त मंत्रालय इस प्रस्ताव को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। अगर इस योजना में बीमा कवर को बढ़ाया जाता है तो कैंसर और ट्रांसप्लांट जैसी गंभीर बीमारियों से जुझ रहे लाखों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्हें इलाज के लिए ज्यादा पैसा मिल सकेगा।
आयुष्मान योजना अपडेट 2024 : अब तक 30 करोड़ लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए
आयुष्मान भारत योजना में ताजा अपडेट के तहत आपको बता दे, इस योजना के तहत अब तक देश के 30 करोड़ लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार लाभार्थी परिवारों की संख्या 12 करोड़ के पार पहुंच गई है। योजना की शुरुआत 23 सितंबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची में की थी। तब से लेकर अब तक 6.2 करोड़ लोग इस योजना के तहत अपना इलाज करा चुके हैं। इस नि:शुल्क स्वास्थ्य योजना से इन जरूरतमंद लोगों के 1.25 लाख करोड़ रुपए बचाए जा चुके हैं।
ऐसे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से आयुष्मान एप डाउनलोड करें।
अब एप को ओपन करके मोबाइल नंबर से लॉगिन करें।
अब मोबाइल में आए ओटीपी को दर्ज करें और नीचे लिखे कैप्चा को भी भरें।
इसके बाद स्क्रीन पर आई निम्न जानकारी को दर्ज करें। आज किस राज्य से हैं। पीएमजेएवाई लिखें और
सर्च बार में सलेक्ट करें कि आप किस पहचान पत्र से रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं। आप किस जिले से हैं।
पहचान कार्ड का नंबर लिखें और सर्च पर क्लिक करें।