Upcoming Electric Scooters : पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के चलते अब युवाओं के बीच इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड खूब बढ़ी है। हर दिन मार्केट में नए-नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए जा रहे हैं। अब हाल ही में भारतीय बाजारों में Bajaj Chetak समेत 5 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर (Upcoming Electric Scooters ) की एंट्री होने वाली है। इन स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर ये अच्छी खासे रेंज ऑफर करते हैं।
अब भारतीय बाजारों में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड और पॉपुलेरिटी तेजी से बढ़ रही है। अब ग्राहकों की रूचि इलेक्ट्रिक स्कूटर (Upcoming Electric Scooters) सेगमेंट में तेजी से बढ़ रही है। अब कई कंपनियों के द्वारा इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए मॉडस को बाजार में उतारने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि भारतीय बाजार में कौन से स्कूटर लॉन्च होने वाले हैं।
Bajaj Auto लॉन्च करेगा ये स्कूटर
Bajaj Auto कंपनी की ओर से भी चेतक स्कूटर (New-Gen Bajaj Chetak) का नया अपडेज वर्जन लाने की तैयारी की जा रही है। नई चेतक का डिजाइन क्लासिक होने के साथ ही इसमें कई मॉडर्न में संशोधन किए गए हैं। बता दें कि इस स्कूटर के रियर सेक्शन में नया LED टेललैंप और टर्न इंडिकेटर्स एक ही यूनिट में इंटीग्रेटेड मिलने वाला हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में नया फ्लैट सीट डिजाइन होगा, जिससे राइडर और पिलियन दोनों के लिए आरामदायक होने वाला है। इस स्कूटर में 3.5 kWh बैटरी पैक होगा। अगर आप को एक बार चार्ज करते हैं तो ये स्कूटर लगभग 150 किलोमीटर की रेंज देगा। इस नई चेतक को अगले साल 2026 में लॉन्च किया जा सकता है।
Suzuki e-Access की रेंज
2025 में Suzuki e-Access कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च (Suzuki e-Access launch) किया जा सकता है। हालांकि इसे पहली बार 2025 ऑटो एक्सपो में शो किया गया था और इस स्कूटर को प्रोडक्शन शुरू हो चुका है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (Suzuki e-Access Electric Scooter) में 3.07 kWh बैटरी पैक और 4.1 kW इलेक्ट्रिक मोटर का ऑप्शन मिलता है, जो करीब 95 किमी की रेंज और 15 Nm टॉर्क ऑफर देता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन पुराने Access स्कूटर से इंस्पायर्ड है, लेकिन ये पहले से कहीं ज्यादा फ्यूचरिस्टिक रूप में बनाया गया है। डेली रूटीन के लिए ये स्कूटर बेहतरीन हो सकता है।
Yamaha RY01 की कब होगी लॉन्चिंग
Yamaha कंपनी की ओर से पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर RY01 लॉन्चिग (Yamaha RY01 launching) की तैयारी की जा रही है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर RY01 का डिजाइन फ्यूचरिस्टिक और अट्रेक्टिव होने वाला है। यह स्कूटर 4 kWh बैटरी पैक से लैस होगा। ये इलेक्टट्रिक स्कूर 100 किलोमीटर की रेंज ऑफर करता है। उम्मीद है कि ये RY01 स्कूटर को 2026 में पेश किया जा सकता है।
EL प्लेटफॉर्म भी जल्द होगा लॉन्च
इन स्कूटर के अलावा Ather Energy की ओर से भी अपना नया EL प्लेटफॉर्म (Ather Energy EL platform) पेश किया जाने वाला है। Ather Energy का ये स्कूटर आगामी सालों में कई नए मॉडलों की नींव के तौर पर उभरेगा। इसमें कई फीचर्स शामिल है और इसमे स्केलेबल चेसिस, नया पावरट्रेन और एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम (Advanced Electronic System) को शामिल किया गया है। इसके अलावा ये स्कूटर AtherStack 7.0 सॉफ्टवेयर AI असिस्टेंट, वॉइस कमांड और क्रैश अलर्ट जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसका फायदा यह होगा कि इससे राइडिंग एक्सपीरियंस और स्मार्ट बनेगा।
फैमिली स्कूटर पर किया जा रहा काम
Simple Energy कंपनी की ओर से अगले फैमिली स्कूटर (family scooter) पर काम किया जा रहा है। इस नए स्कूटर को नए डिजाइन पेटेंट के साथ बनाया जा रहा है। बता दें कि इस फैमिली स्कूटर (Simple Energy Family Scooter) में स्लीक LED हेडलैंप, इंटीग्रेटेड DRL और लंबी आरामदायक सीटे उपलब्ध होंगी। फैमिली स्कूटर लंबी दूरी और फैमिली यूज के लिए बेहतरीन साबित हो सकता है।
