Najmul Hossain Shanto: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच कल 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच ग्वालियर में खेला गया. जहां टॉस जीतकर भारतीय टीम (Team India) के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) के तूफ़ान में उड़ गई और पूरी टीम 19.5 ओवर में 127 रनों पर सिमट गई.
इसके बाद भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma), संजू सैमसन (Sanju Samson) सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की तूफानी पारी की बदौलत लक्ष्य को मात्र 11.5 ओवर में अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही टीम इंडिया (Team India) ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
भारतीय टीम (Indian Cricket Team) से पहला मैच गंवाने के बाद बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो (Najmul Hossain Shanto) ने टीम की हार को लेकर बात की. आइए जानते हैं बांग्लादेश के कप्तान ने क्या कुछ कहा है.
Najmul Hossain Shanto ने बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा
भारत के खिलाफ पहले ही टी20 मैच में 11.5 ओवर में ही 7 विकेट से मिली शर्मनाक हार पर बात करते हुए बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो (Najmul Hossain Shanto) ने कहा कि
“हाँ, मुझे लगता है कि हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही. टी20 में पहले छह ओवर अहम होते हैं, लेकिन हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये. योजना सकारात्मक क्रिकेट खेलने की थी, लेकिन हमें कुछ ओवरों का प्रबंधन करना था कि हम किस तरह से खेलना चाहते हैं. ऐसा लगता है कि हमारे पास ज्यादा योजना नहीं थी, लेकिन हमें अगले मैच में उचित योजना बनाने की जरूरत है.”
नजमुल हसन शांतो (Najmul Hossain Shanto) ने अपने 2 गेंदबाजों की तारीफ़ करते हुए कहा कि हम अगले मैच में मजबूती से वापसी करेंगे और टीम इंडिया को मात देंगे. नजमुल हसन शांतो (Najmul Hossain Shanto) ने कहा कि
“हमें स्ट्राइक रोटेट करने पर ध्यान देने की जरूरत है, टी20 सिर्फ हिटिंग के बारे में नहीं है. अगर हम विकेट हाथ में रखें तो अच्छा स्कोर बना सकते हैं. हमने ज्यादा रन नहीं बनाये. रिशद ने अच्छी गेंदबाजी की और फ़िज़ ने भी अच्छी गेंदबाज़ी की, लेकिन हमारे पास पर्याप्त रन नहीं थे.”
11.5 ओवर में ही भारत ने बनाए 132 रन
बांग्लादेश द्वारा मिले 132 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने पारी की शुरुआत किया. अभिषेक शर्मा ने 7 गेंदों में 16 रन बनाकर रनआउट हुए वहीं संजू सैमसन ने 19 गेदों में 29 रनों की पारी खेली.
इसके अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 14 गेंदों में 29 रन बनाए, तो वहीं अपना पहला मैच खेल रहे नीतीश कुमार रेड्डी 15 गेंदों में 16 रन बनाकर नाबाद लौटे, वहीं हार्दिक पंड्या ने आज तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की. हार्दिक पंड्या ने मात्र 16 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 39 रनों की बेहद महत्वपूर्ण और तूफानी पारी खेली.