भारत बनाम बनाग्लादेश के बीच दूसरा टी20 मैच का आगज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा. इस मैच में सूर्या की कप्तानी में टॉस के लिए उतरे. बांग्लादेश ने टॉस जीत और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी. सूर्यकुमार यादव ने कहा हम टॉस जीतकर भी बल्लेबाजी ही चुनते. हम चाहते है जिन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला है उन्हें भी मिले. टॉस हारने के बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी और भारत को बांग्लादेश ने शुरुआती झटका दिया. पॉवरप्ले में ही 3 विकेट गंवा दिए.
रिंकू सिंह ने नितीश रेड्डी के साथ मिलकर संभाला मोर्चा
पॉवर प्ले में भारत के जल्दी जल्दी विकेट गिर गए. भारतीय टीम इस झटके से उबरने में बिना धीमी पारी के नितीश रेड्डी ने धमाके दार पारी खेली. नितीश ने रिंकू सिंह के साथ मोर्चा संम्भाला और भारतीय टीम बांग्लादेश पर भारी पड़ने लगी. नितीश कुमार रेड्डी ने बिना दबाव के जबरदस्त बल्लेबाजी की और हर गेंदबाज को पिटा. उनका साथ रिंकू सिंह ने दिया और वह चुके और छक्के जड़े . उन्होंने महज 26 गेंद में अर्धशतक ठोक डाला. इसके बाद रिंकू सिंह ने मैच के बाद बड़ा बयान दिया और अपनी पारी का सारा श्रेय गंभीर के सामने धोनी को दे दिया.
रिंकू सिंह ने गंभीर को नजरअंदाज कर धोनी को दिया श्रेय
रिंकू सिंह ने 3 विकेट गिरने के बावजूद भारतीय टीम को संभाला और 26 गेद में अर्धशतक भी जड़ा. उन्होंने कहा कि,
“मैं अपने आप से कठिन परिस्थितियों में शांत रहने के लिए कहता रहता हूं. यह मेरे लिए स्वाभाविक है क्योंकि मैं लंबे समय से इस स्थान पर खेल रहा हूं. मैं उसी हिसाब से प्रैक्टिस भी करता हूं.’ मैंने माही भाई (एमएस धोनी) से इस संबंध में काफी बात की है जिससे मदद मिली है.’ जब आप 3-4 विकेट खो देते हैं तो आपको आत्मविश्वास की जरूरत होती है. (नीतीश कुमार के साथ साझेदारी) हम सिर्फ साझेदारी बनाना चाहते थे क्योंकि विकेट थोड़ा धीमा था, स्ट्राइक रोटेट करें और खराब गेंदों को बाउंडरी के लिए भेजे . उस फ्री-हिट (महमुदुल्लाह की गेंद पर) के बाद गति बदल गई और नीतीश को काफी आत्मविश्वास मिला”