BAN vs IND : वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, मयंक यादव का डेब्यू, भुवनेश्वर को भी मौका, इन 16 खिलाड़ी को मौकाभारत बनाम बांग्लादेश के बीच सीरीज के लिए भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर जायेगी. इंग्लैंड के खिलाफ अभी भारतीय टीम टी20 और वनडे सीरीज खेल रही इसके बाद भारत का अगला सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ टी20 और वनडे होना है. हालाँकि अभी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे खत्म होते भारत को चैंपियंस ट्रॉफी भी खेलना है.
भारतीय टीम रोहित की कप्तानी मिनी वर्ल्ड कप खेले जाने है. जाहिर है रपोर्ट में बड़े दावे किये जा रहे है इस आईसीसी टूर्नामेंट के बाद ही भारतीय टीम में बड़े बदलाव होने है. टी20 विश्वकप के बाद जैसे टीम बदल गयी वैसे ही अब वनडे में देखने को मिल सकता है.
मयंक यादव का डेब्यू, भुवनेश्वर को भी मौका
बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे मैच और 3 टी20 मैच के लिए अगस्त के महीने में भारत बांग्लादेश दौरे पर जाएगी. टीम अभी बदलाव के दौर से गुजर रही है. चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होते ही वनडे में एक नए टीम को मौका मिल सकता है. जिसकी कमान रोहित के अलावा किसी और के पास नहीं हो सकती है. इस वनडे टीम में मयंक यादव की एंट्री हो सकती है. टी20 में डेब्यू कर चुके मयंक यादव अब वनडे में भी बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू कर सकते है. वही इस मैच में भुवनेश्वर कुमार को भी मौका मिल सकता है.
अभी भारतीय गेंदबाजी में कई युवा खिलाड़ी को मौका दिया गया लेकिन कोई भी उम्दा प्रदर्शन से अपनी जगह पक्की नहीं कर सका है. भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन के कर के बांग्लादेश के खिलाफ वनडे स्क्वाड में शामिल होने का सुनहरा मौका है.
वनडे सीरीज के लिए इन खिलाड़ियों की एंट्री
भारत बनाम बांलादेश के बीच 3 वनडे के लिए भारतीय टीम में युवा खिलाड़ी जैसे ऋतुराज गायवाड़ को मौका मिल सकता है. ऋतुराज बेहतरीन फॉर्म में है और घरेलु क्रिकेट में लगतार रन भी बना रहे है. यही नहीं उन्होंने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी जो वनडे में खेला जाता है उन्होंने महज 57 गेंद में शतक ठोका. अब उनको वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ मौका मिल सकता है.
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, ऋषभ पन्त, ध्रुव जुरेल, हार्दिक पांड्या(कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रवीन्द्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मयंक यादव, वरुण चक्रवती, कुलदीप यादव