Bank Aadhaar Services: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड को आधार कार्ड बनाने की अनुमति दे दी है. इस मंजूरी के साथ उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक देश का पहला सहकारी बैंक बन गया है जिसे यह अधिकार प्राप्त हुआ है.
सहकारिता मंत्री ने जताया केंद्र सरकार का आभार
सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने इस फैसले को सहकारी बैंकों की बढ़ती विश्वसनीयता का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में किए जा रहे सुधारात्मक कार्यों के चलते आज सहकारी बैंक पर जनता और केंद्र सरकार का विश्वास बढ़ा है. उन्होंने इसे प्रदेश के लिए गौरव का क्षण बताया.
आधार कार्ड
आधार कार्ड आज भारत में हर नागरिक की डिजिटल और प्रमाणिक पहचान का सबसे मजबूत माध्यम बन चुका है. मंत्री राठौर ने बताया कि आधार जैसी संवेदनशील और अहम जिम्मेदारी को निभाने के लिए बैंक के कार्मिकों को मानक प्रक्रिया के तहत प्रशिक्षित किया जाएगा, जिससे कार्य की गुणवत्ता बनी रहे.
सहकारिता विभाग के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि
सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव सौरभ बाबू ने आधार कार्ड कार्य की मंजूरी को एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा कि इससे सहकारिता क्षेत्र में तकनीकी दक्षता और प्रशासनिक जिम्मेदारी दोनों बढ़ेंगी.
पहले चरण में बैंक शाखाओं से होगा आधार कार्ड निर्माण
शुरुआत में उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक की विभिन्न शाखाओं से आधार कार्ड बनाए जाएंगे. यहां पर नामांकन (enrollment) और अपडेट (update) दोनों सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे नागरिकों को पास में ही आधार से संबंधित सेवाएं मिल सकेंगी.
दूसरे चरण में पैक्स तक पहुंचेगी सुविधा
दूसरे चरण में आधार कार्ड निर्माण और अपडेट की यह सुविधा प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों (PACS) तक विस्तारित की जाएगी. इससे ग्रामीण इलाकों में रहने वाले किसानों और नागरिकों को स्थानीय स्तर पर आधार सेवा का लाभ मिलेगा.
डिजिटल इंडिया के विजन को मिलेगा बल
इस पहल से डिजिटल इंडिया मिशन को नई गति मिलेगी और आधार से जुड़ी सेवाएं गांव-गांव तक पहुंचेंगी. सहकारी बैंकों की इस भागीदारी से वित्तीय समावेशन और डिजिटल सशक्तिकरण को भी मजबूती मिलेगी.
