Bank Cards : आज का दौर डिजिटल पेमेंट का दौर है। ऐसे में लोग तरह-तरह के कार्ड खरीदते हैं। इस डिजिटल पेमेंट के समय में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और प्रीपेड कार्ड काफी प्रचलित हैं। ऐसे में इन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड व प्रीपेड कार्ड (prepaid cards) के कई तरह के फायदे व नुकसान हैं। अगर आप इन कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो इनके बीच के फर्क को जरूर जान लें, ताकि आप इनका इस्तेमाल कर पूरा लाभ ले सकें और किसी भी प्रकार की गलती न करें।
आज का दौर पूरी तरह से डिजिटल होता जा रहा है। ऐसे में पेमेंट करने के लिए सभी ज्यादतर डिजिटल मोड ही अपनाते हैं। इस बीच आपके लिए जरूरी है कि आप डेबिट, क्रेडिट और प्रीपेड कार्ड के बारे में सारी जानकारी जुटा लें। आप अच्छे से समझ लें कि इन तीनों कार्ड्स में क्या अंतर हैं। डेबिट कार्ड जो होता है वह सीधे आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ होता है।
आप हर रोज के खर्च के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, अगर हम बात करें क्रेडिट कार्ड के बेहतर उपयोग के लिए तो आप इसे बेहतरीन ऑफर्स, ईएमआई (EMI) और बड़े लेनदेन के लिए प्रयोग कर सकते है। इसके अलावा प्रीपेड कार्ड का प्रयोग सीमित बजट, ट्रैवल और ऑनलाइन पेमेंट के लिए कर सकते हैं।
आज के दौर में हर शख्स के पास इन तीनों ही कार्ड में से कोई न कोई कार्ड जरूर होता है। ऐसे में कुछ इंसान ऐसे भी होते हैं जिनके पास डेबिट, क्रेडिट और प्रीपेड तीनों तरह के ही कार्ड मिलते हैं। ऐसे में एक ओर जहां इन्हें रखने से इंसान को काफी सहुलियत होती है वहीं, इनके बीच के फर्क को समझना और इन्हें मेंटेन रखना बेहद जरूरी है।
किसी भी शख्स के लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि कौन सा कार्ड (cards) किस जगह पर प्रयोग करना चाहिए। इन तीनों ही कार्ड के पीछे का काम करने का तरीका, रिस्क, सुरक्षा और इनकी लिमिट का तरीका पूरी तरह से अलग-अलग होता है। चलिए आज हम आपको बताते हैं इन तीनों ही कार्ड का किस तरीके से उपयोग कर सकते हैं और इनके बीच में क्या अंतर है।
डेबिट कार्ड (Debit Card)
अगर डिजिट पेमेंट की बात करें तो इस दौर में डेबिट कार्ड काफी ज्यादा प्रचलित है। पेमेंट के लिए डेबिट कार्ड सबसे ज्यादा सबसे आम और सबसे सेफ माना जाता है। डेबिट कार्ड डायरेक्टिली आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ होता है। अगर आप अपने डेबिट कार्ड से कोई भी पेमेंट करते हैं तो इसका पैसा उसी समय आपके बैंक खाते से कट हो जाता है। इसका कार्ड से आप सिर्फ वही पैसा खर्च कर सकते हैं, जो आपके बैंक अकाउंट में होता है।
कहां करे डेबिट कार्ड (Use of Debit Cards) का उपयोग
डेबिट कार्ड का प्रयोग आप अपने दिनचर्या के खर्च करने के लिए कर सकते हैं। इसका प्रयोग करके आप खरीदारी कर सकते हैं। इसी के साथ पेट्रोल पंप, किराना स्टोर, मेडिकल बिल और ऑनलाइन शॉपिंग में भी इसे प्रयोग किया जा सकता है। वहीं, डेबिट कार्ड से ही आप एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं।
वहीं, डेबिट कार्ड की कमी की बात करें तो अगर इस कार्ड के जरिए कोई स्किमिंग या क्लोनिंग करता है तो आप फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं और इसका सीधा असर आपके बैंक खाते में जमा पैसे पर पड़ सकता है। ऐसे में कहा जा सकता है कि आप अपने रोजमर्रा के खर्चों के लिए डेबिट कार्ड का प्रयोग आसानी से कर सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड
क्रेडिट कार्ड को एक शार्ट टर्म लोन (Short Term Loan) के जैसे भी समझा जा सकता है। बैंक की ओर से आपको एक तय क्रेडिट लिमिट के साथ यह कार्ड दिया जाता है। आप इसका प्रयोग अपने खर्च के लिए कर सकते हैं। अगर आप क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करते हैं तो आपके बैंक अकाउंट से सीधा पैसा नहीं कटता है।
आपने जो पैसा यूज किया है उसका भुगतान आप हर महीने किश्तों में कर सकते हैं। आपको अपने क्रेडिट कार्ड में 20-45 दिनों की इंटरेस्ट-फ्री पीरियड मिलता है। वहीं, अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको कई फायदा मिलता है। क्रेडिट कार्ड के उपयोग से आपको कैशबैक, रिवॉर्ड पॉइंट, एयर माइल्स, डाइनिंग ऑफर, मूवी डिस्काउंट और बड़े ट्रांजैक्शन पर EMI की सुविधा भी मिलती है। वहीं, ऐसे में आपका क्रेडिट स्कोर भी अच्छा बन सकता है। वहीं, अगर आप आगे चलकर कभी लोन लेना चाहते हैं तो यह फायदेमंद हो सकता है।
बिल नहीं भरना पड़ सकता है भारी
क्रेडिट कार्ड (Credit Cards) के इस्तेमाल के एक ओर जहां फायदें हैं वहीं, अगर आप समय पर पूरा बिल नहीं भरते हैं तो यह आपको महंगा पड़ सकता है। अगर आप तय समय तक बिल नहीं भरते हैं तो आपको भारी ब्याज देना पड़ सकता है। देरी होने पर यह ब्याज दर 30–40 प्रतिशत सालाना तक पहुंच सकता है।
वहीं, कुछ कार्ड धारत लिमिट देखकर जरूरत से ज्यादा खर्च कर सामान खरीद लेते हैं। ऐसे में बिन सोचे समझे इसका उपयोग करके आप अपनी फाइनेंशियल स्थिति बिगाड़ सकते हैं।
वहीं, अगर क्रेडिट कार्ड के द्वारा आपके साथ अगर किसी तरह के फ्रॉड का खतरा होता है तो आपका बैंक बैलेंस पर तत्काल प्रभाव नहीं होता है।
हालांकि आपको हानि जरूर हो सकती है। ऐसे में जिनका अपने खर्च पर नियंत्रण होता है उन्हें ही क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना चाहिए। साथ ही यह ध्यान रखना चाहिए की आप अपने हर महीने तय समय पर अपना पूरा बिल भरें।
प्रीपेड कार्ड
अगर आप प्रीपेड कार्ड के बारे में जानना चाहते हैं तो इसका कॉन्सेप्ट बेहद आसान है। प्रीपेड कार्ड एक रिचार्जेबल कार्ड की तरह ही होता है। आप प्रीपेड कार्ड में पहले से ही पैसे डाल सकते हो और उसी तय लिमिट तक उसे खर्च कर सकते हो। वहीं, प्रीपेड कार्ड भी आपके बैंक अकाउंट से डायरेक्ट लिंक नहीं होता है। अगर किसी तरह के फ्रॉड या मिसयूज की स्थिति बनती है तो आपका मेन बैंक अकाउंट पर इसका सीधा असर नहीं पड़ता है।
सामान्यत प्रीपेड कार्ड का प्रयोग ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन, ओटीटी सर्विसेज, ट्रैवल कार्ड, मेट्रो कार्ड, गिफ्ट कार्ड और बच्चों/कर्मचारियों को सीमित बजट देने के लिए भी किया जाता है। वहीं, कुछ लोग अपने खर्च पर कंट्रोल रखने के लिए भी प्रीपेड कार्ड का इस्तेमाल करते हैं।
प्रीपेड कार्ड में आप ज्यादा खर्च नहीं कर सकते हैं। इसमें जितने पैसे आपने डाले होते हैं, उतना ही खर्च कर सकते हैं। वहीं, अगर आप सुरक्षित ऑनलाइन पेमेंट का तरीका अपनाना चाहते हैं, तो यह एक बेहद बढ़िया विकल्प है। प्रीपेड कार्ड आपके मुख्य बैंक अकाउंट कथित रिस्क से पूरी तरह अलग रहता है।
वहीं, अगर बात करें प्रीपेड कार्ड की खामियों की तो आपको हर बार कार्ड को रिचार्ज करना पड़ता है। इसके अलावा कई बार इसे हर जगह पर नहीं माना जाता है। फिर भी यात्रा, बच्चों का खर्च, सीमित बजट प्लानिंग और सुरक्षित ऑनलाइन पेमेंट के लिए प्रीपेड कार्ड अच्छा ऑप्शन है।
