Bank Holiday List : बैंक ग्राहकों के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, अक्टूबर का महीना खत्म होने वाला है और ऐसे में ज्यादातर लोग बैंक से जुड़ा काम निपटाने की सोचते हैं। अगर आप भी अगले हफ्ते बैंक (Bank News) से संबंधित काम करने की सोच रहे हैं तो घर से निकलने से पहले बैंक छुटि्टयों की लिस्ट जरूर चेक कर लें। दरअसल, अगले सप्ताह पांच दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। चलिए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं।
आज ऑनलाइन के इस दौर में बैंकों से जुड़ी ज्यादातर सर्विस ऑनलाइन हो गई हैं। बैंक से संबंधित अधिकतर काम अब घर बैठे आसान से किये जा सकते हैं। लेकिन इसके बावजूद कई ऐसे काम होते हैं जिन्हें ब्रांच जाकर ही पूरा किया जा सकता है। अक्टूबर का महीना खत्म होने वाला है और ऐसे में बैंक स जुड़े काम निपटाने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए अहम है। बता दें कि अगले सप्ताह कई दिनों तक बैंकों पर ताला लटा रहेगा।
पांच दिन बंद रहेंगे बैंक –
ऐसे में घर से निकलने से पहले बैंकों की छुटि्टयों की लिस्ट जरूर चेक कर लें। आरबीआई के बैंक हॉलिडे कैलेंडर (RBI Bank Holiday Calendar) के मुताबिक अगले हफ्ते पांच दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। देश में सोमवार 27 अक्टूबर से शुरू होने वाले हफ्ते में कई सारे त्योहार हैं। देश के अलग-अलग राज्यों में त्योहार की वजह से बैंक बंद रहेंगे। इसी दौरान छठ पूजा और सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती, कन्नड़ राज्योत्सव है, जिसके चलते बैंकों में भी छुट्टियां रहेंगी।
महीने के आखिरी दिनों में पांच दिनों तक बैंक बंद (Bank Holidays October 2025 List) रहने से बैंकिंग कामकाज प्रभावित होगा। अक्टूबर का यह आखिरी सप्ताह है और इसमें बैंक पांच दिन बंद रहेंगे। हालांकि, बैंकों की यह छुट्टी पूरे देश में नहीं हो रही है। राज्यवार छुट्टिया रहेंगी। चलिए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं किस किस दिन बंद रहेंगे बैंक।
इस दिन रहेगी बैंकों में छुट्टी –
27 अक्टूबर को छठ पूजा के मौके पर सोमवार कोलकाता, पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद मंगलवार, 28 अक्टूबर को पटना और रांची में भी बैंक बंद रहेंगे। इस तरह बिहार (Bihar bank Holiday) और झारखंड की राजधानी में बैंक लगातार 4 दिन तक बंद रहेंगे, क्योंकि इससे पहले वीकेंड की छुट्टियां भी शामिल हैं।
छठ पूजा (chhath puja) सूर्य देव की पूजा का पर्व है, जो बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल में बड़ी श्रद्धा से मनाया जाता है। इसमें भक्त उपवास रखते हैं, पवित्र नदियों में स्नान करते हैं और डूबते और उगते सूरज को अर्घ्य देते हैं। इस बार यह पर्व 25 से 28 अक्टूबर तक मनाया जाएगा।
यहां रहेंगे बैंक बंद
31 अक्टूबर शुक्रवार को अहमदाबाद में बैंकों की छुट्टी (banks holiday 2025) रहेगी। यह दिन सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और आजादी के बाद पहले उप-प्रधानमंत्री और गृह मंत्री बने थे।
इसके अलावा शनिवार, 1 नवंबर को बेंगलुरु में कन्नड़ राज्योत्सव के लिए बैंकों की छुट्टी है। यह कर्नाटक राज्य के गठन की सालगिरह है। ठीक उसी दिन देहरादून में इगास बगवाल के मौके पर भी बैंक बंद (bank closed) रहेंगे। यह पर्व उत्तराखंड में दिवाली के 11 दिन बाद मनाया जाता है। मान्यता है कि जब भगवान राम के अयोध्या लौटने की खबर गढ़वाल तक पहुंची, तो लोगों ने अपनी देरी से दिवालीयानी इगास बगवाल मनाई। 1 नवंबर को देश के बाकी हिस्सों में बैंक खुले रहेंगे, क्योंकि यह पहला शनिवार है. बैंक आमतौर पर दूसरे और चौथे शनिवार को बंद होते हैं. फिर रविवार, 2 नवंबर को पूरे देश में साप्ताहिक अवकाश रहेगा।

 
			 
                                 
                              
		 
		 
		 
		