Bank Holiday : काफी लोग कन्फ्यूज हैं कि आज को बैंक खुले हैं या नहीं, क्योंकि धनतेरस पर काफी राज्यों में बैंक खुले थे। ऐसे में आज यानी दिवाली के दिन को लेकर काफी लोगों के मन में सवाल है कि कल बैंक खुलेंगे या नहीं… ऐसे में चलिए आइए नीचे खबर में जान लेते है इस पर आरबीआई का अपडेट क्या हैं-
अक्टूबर का महीना खत्म होने को है लेकिन बैंकों की छुट्टियां अभी बची हुई हैं। ऐसे में काफी लोग कन्फ्यूज हैं कि सोमवार को बैंक खुले हैं या नहीं, क्योंकि धनतेरस पर काफी राज्यों में बैंक खुले थे। ऐसे में आज यानी दिवाली के दिन को लेकर काफी लोगों के मन में सवाल है कि कल बैंक खुलेंगे या नहीं।
क्या सोमवार को बैंकों की है छुट्टी?
धनतेरस पर दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी नहीं थी, जिससे लोग दिवाली की छुट्टी को लेकर असमंजस में हैं। RBI कैलेंडर के अनुसार, आज (सोमवार) काफी राज्यों के बैंकों में दिवाली की छुट्टी रहेगी।
कहां-कहां दिवाली पर बंद रहेंगे बैंक?
सोमवार को अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, बेंगलुरु, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, ईटानगर, जयपुर, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, तिरुवनंतपुरम, विजयवाड़ा में बैंक बंद रहेंगे। जबकि बेलापुर, भुवनेश्वर, इम्फाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, श्रीनगर में बैंक खुले रहेंगे। अगर आप श्रीनगर में रहते हैं, तो आपके यहां कल बैंकों में रोजाना की तरह काम होगा।
अक्टूबर में कितने दिन बैंक रहेंगे बंद?
तारीख – अवकाश का नाम – लागू राज्य
21 अक्टूबर दीवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन) / दीपावली / गोवर्धन पूजा महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश
22 अक्टूबर दीवाली (बाली प्रतिपदा) / विक्रम संवत नव वर्ष / गोवर्धन पूजा / बलिपद्यामी / लक्ष्मी पूजा गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र
23 अक्टूबर भाई बीज / भाई दूज / चित्रगुप्त जयंती / भ्रातृद्वितीया / निंगोल चक्कौबा उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मणिपुर
27 अक्टूबर छठ पूजा (शाम) बिहार, झारखंड
28 अक्टूबर छठ पूजा (सुबह) बिहार, झारखंड
31 अक्टूबर सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन गुजरात
हालांकि बैंकों की छुट्टी होने पर भी कई काम ऑनलाइन पूरे किए जा सकते हैं। सोमवार को बैंक बंद होने पर भी आप ATM से किसी भी समय कैश निकाल सकते हैं। इसके अतिरिक्त, डिजिटल बैंकिंग के कारण, आप UPI का उपयोग करके कभी भी पैसों का लेन-देन कर सकते हैं।
