Bank 5 Days Working : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए इस साल में कई सौगात दे चुकी केंद्र सरकार अब अलग से बैंक कर्मचारियों की भी मौज करने वाली है। बैंक कर्मचारी लंबे समय से सप्ताह में 5 दिन कार्य (5 Days Working in banks) और 2 दिन अवकाश किए जाने की मांग कर रहे हैं। इस नियम के लागू होते ही बैंक कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले हो जाएगी और इसके साथ ही नया टाइम टेबल भी लागू हो जाएगा।
बैंक कर्मचारी और कई यूनियनें एक साल से भी ज्यादा समय से हर शनिवार और रविवार को अवकाश दिए जाने की मांग कर रहे हैं। अधिक वर्कलोड के कारण वे स्टाफ भर्ती की भी मांग कर रहे हैं। सरकार पहले तो 5डे वीक (5day working rules in Banks ) की मांग पर आरअीबाई (RBI) से मंथन करके सप्ताह में दो अवकाश देने का प्रावधान करेगी।
इसके बाद ही अगले फैसले लिए जाएंगे। यह नियम लागू होने पर बैंक कर्मचारियों को वीक में 2 दिन की छुट्टी मिलेगी और सप्ताह में फिर 5 दिन ही बैंक खुल सकेंगे। इस नियम के लागू होने पर बैंक टाइमिंग (new time table in banks) सहित कई बदलाव देखने को मिलेंगे।
एक साल पहले हुआ था यह समझौता-
भारतीय बैंक परिसंघ (indian banks association) और बैंक कर्मचारियों की यूनियनों ने तो बैंकों में सप्ताह में पांच दिन काम करने को लेकर सहमति से करार किया है। ये समझौता करीब एक साल पहले हो चुका है। अब इस पर आरबीआई (reserve bank of india) और सरकार को फैसला लेना है। सरकार इस नियम को लागू कर देती है तो बैंक वालों को हर शनिवार और रविवार को छुट्टी (saturday off in banks) मिलेगी।
सरकार लेगी अंतिम फैसला –
अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। अभी तक केवल 5डे वीक की मांग उठाई जा रही है। यह नियम लागू हुआ तो देश में सरकारी और निजी दोनों (all banks timing) तरह के बैंक इस नियम के दायरे में आएंगे। इस फैसले पर सरकार ही अंतिम फैसला लेगी। इस नियम को लागू करने के लिए आरबीआई (RBI news) से भी सरकार को परामर्श करना होगा। इसके बाद ही मंजूरी दी जा सकती है। हालांकि कहा जा रहा है कि सरकार इस नियम को लेकर जल्द फैसला ले सकती है।
बैंक कर्मचारियों का बदल जाएगा समय-
फिलहाल बैंकों के खुलने का समय सुबह 10 बजे है और बंद होने का समय शाम 5 बजे है। 5डे वीक का नियम (bank timing rule) लागू हुआ तो बैंक सुबह 9:45 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे खुले रहेंगे। अभी उन्हें केवल 7 घंटे ही काम करना पड़ता है, बाद में रह रोज के 45 मिनट और बढ़ जाएंगे। फिलहाल बैंकों में (off days in bank) हर महीने में हर दूसरे शनिवार और हर रविवार के अवकाश होते हैं।
बैंकिंग सिस्टम में आएगा सुधार-
बैंकों में 5डे वीक का नियम (5day week rule in banks) शुरू हुआ तो इसका असर बैंकिंग सिस्टम व बैंक कर्मचारियों की टाइमिंग पर पड़ेगा। सप्ताह में पांच दिन काम (five day working) करने की अनुमति मिलने पर बैंकों के खुलने व बंद होने का समय (bank timing change) बदल सकता है। ऐसे में कर्मचारियों को ज्यादा छुट्टी लेने की एवज में ज्यादा समय काम भी करना पड़ सकता है। इससे ग्राहकों को सुविधा होगी और कर्मचारियों को अधिक आराम मिल सकेगा। इससे कर्मचारियों की कार्यकुशलता में निखार आ सकता है। बैंकिंग सिस्टम भी इससे सुधर सकता है।
पहले यह किया था प्रावधान –
बैंक कर्मचारियों के लिए पहले भी नियमों में बदलाव किया जा चुका है। देश की कई बैंक यूनियनें (bank unions demand) करीब 10 साल से हर शनिवार और रविवार की छुट्टी की मांग कर रही हैं। हालांकि पहले सरकार ने साल 2015 में आईबीए (IBA)और आरबीआई से मंथन कर सप्ताह के हर दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी का प्रावधान (bank holidays news) कर्मचारियों के लिए किया था। पहले भी छुट्टियों के नियमों में बदलाव हो चुका है, इसलिए बैंक कर्मचारियों को इस बार भी उम्मीद है कि सरकार जल्द ही कर्मचारियों के हित में नए नियम (bank holidays rules) लागू कर सकती है।
फिलहाल यहां फंसा है पेंच-
बैंकों में 5डे वीक (5day work in banks) की मांग भी लंबे समय से हो रही है और बैंक परिसंघ और कर्मचारी यूनियनों की सहमति भी हो चुकी है। इसके बाद पेंच यहां फंसा है कि सरकार ने इसे लेकर न तो कोई अधिकारिक बयान दिया है और न ही इस मामले को हरी झंडी दी है। बैंक कर्मचारी मान रहे हैं कि इस साल के आखिर तक सरकार पांच दिन वर्किंग (five day working update) को मंजूरी दे सकती है।