December Bank Holidays : नवंबर का महीना बीतने में बस कुछ ही दिन रह गए हैं और उसके बाद साल के आखिरी महीने दिसंबर की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में अब हाल ही में आरबीआई की ओर से दिसंबर माह के बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी गई है। इस बार दिसंबर (Bank Holidays December List ) में आधे से ज्यादा महीने में बैंक हॉलिडे रहने वाला है। आइए खबर में जानते हैं आरबीआई की बैंक हॉलिडे की लिस्ट के बारे में।
दिसंबर साल का आखिरी महीना और ऐसे में अगर आपका भी बैंक से जुड़ा कोई काम रहता है तो आपको बिल्कुल देर नहीं करनी चाहिए, क्योंकि आरबीआई लिस्ट के मुताबिक इस बार दिसंबर में अलग-अलग राज्यों में कई दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि दिसंबर में बैंक कब-कब और कहां-कहां बंद रहने वाले हैं।
इतने दिन बंद रहेंगे बैंक
आरबीआई लिस्ट के मुताबिक दिसंबर (Bank Holidays December List 2025) में त्योहारों के चलते बैंक कुल 18 दिन बंद रहने वाले हैं और इनमें से छह दिन सभी राज्यों में वीकली ऑफ के चलते बैंक में छुटि्टयां रहेंगी और बाकी दिन अलग-अलग राज्यों में त्योहारों के चलते बैंक हॉलिडे रहने वाला है। क्रिसमस के अलावा, दिसंबर 2025 में कई राज्यों में लोकल त्योहारों के चलते भी बैंक बंद रहने वाले हैं।
जानिए क्या है आरबीआई की लिस्ट
1 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश में बैंक (RBI Bank Holidays) बंद रहने वाले हैं, क्योंकि यहां पर इंडिजिनस फेथ डे मनाया जाता है। हालांकि इस दौरान अन्य राज्यों में बैंक कर्मचारी सामान्य रूप से काम करेंगे। वहीं, 3 दिसंबर को गोवा में सेंट फ्रांसिस जेवियर्स के दिन बैंक बंद रहेंगे। बाकी राज्यों में बैंक में काम होता रहेगा। इसके अलावा 12 दिसंबर को मेघालय में पा तोगन नेंगमिन्जा संगमा डे पर यहां बैंक बंद रहेंगे। 18 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में गुरु घासीदास जयंती और मेघालय में यू सोसो थाम के मौके पर बैंक हॉलिडे रहेगा।
किन राज्यों में कब रहेंगी बैंकों की छुटटियां
इसके अलावा 19 दिसंबर को 1961 में गोवा में गोवा लिबरेशन डे पर बैंक (December Bank Holidays List) बंद रहने वाले हैं और 24 दिसंबर को मिजोरम में क्रिसमस ईव के मौके पर बैंकों में छुट्टी रहने वाली है। इसके अलावा 25 दिसंबर को कई हिस्सों में क्रिसमस के मौके पर बैंकों हॉलिडे रहेगा। इस वजह से दिल्ली, मुंबई, गोवा, कोलकाता, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में बैंकों की छुटि्टयां रहने वाली है।
आखिर तक जारी रहेगा छुटि्टयों का सिलसिला
दिसंबर में छुट्टियों (Bank holidays in December) का सिलसिला अभी भी खत्म नहीं होगा, क्योंकि 26 दिसंबर को मेघालय, मिजोरम और तेलंगाना में क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए बैंक हॉलिडे रहने वाला है और इस दौरान हरियाणा में शहीद उधम सिंह जयंती पर बैंक हॉलिडे रहेगा।
इसके साथ ही 27 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में गुरु गोबिंद सिंह जयंती के चलते बैंक हॉलिडे रहेगा। इसके साथ ही 30 दिसंबर को मेघालय में यू कियांग नांगबाह डे और सिक्किम में तामू लोसर के चलते बैंकों (RBI Bank Holidays List) में छुट्टी रहेगी और महीने के आखिर में यानी 31 दिसंबर को मिजोरम और मणिपुर में बैंकों का हॉलिडे रहने वाला है।
