bank holidays new rules : बैंक कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज है, अब बैंकों में वीक में 5 दिन ही काम होगा यानी हर सप्ताह उन्हें 2 दिन की छुट्टी (Bank holidays rules) मिलेगी। कई दिनों से बैंक कर्मचारी यह मांग सरकार से करते आ रहे थे। अब इस नियम के लागू होने पर बड़ा अपडेट आया है, आइये जानते हैं कब से लागू होने जा रहे हैं ये नए नियम।
बैंक कर्मचारियों की लंबे समय से चली आ रही एक बड़ी मांग अब पूरी होने जा रही है। इससे कर्मचारियों में उत्साह बना हुआ है। आईबीए और कर्मचारियों के बीच इसे लेकर समझौता भी हो चुका है।
यह मांग बैंकों में सप्ताह में 5 दिन काम और 2 दिन अवकाश (leaves rules in banks) को लेकर है। इस पर सरकार और आरबीआई (Reserve bank of india) का जवाब भी आ गया है। इस नियम के लागू होने से कर्मचारियों का वर्कलोड घटेगा और हर वीक आराम करने व घर समय बिताने के लिए 2 दिन की छुट्टी भी मिलेगी।
समझौते के बाद लिया यह फैसला-
बैंकों में सप्ताह में 5 दिन काम और 2 दिन अवकाश को लेकर भारतीय बैंक परिसंघ और बैंक कर्मचारियों (bank employees holidays) की यूनियनों में कई महीने पहले ही समझौता हो चुका है। इसे लेकर प्रस्ताव भी सरकार के आगे रखा जा चुका है। अब सरकार और आरबीआई (RBI bank leave rules) को इस पर मिलकर फैसला लेना है। हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना सरकार की ओर से नहीं दी गई है।
सरकार और आरबीआई से है यह उम्मीद-
बैंक कर्मचारियों को उम्मीद है कि सरकार और आरबीआई इस नियम (5day working rule in banks) को जल्द मंजूरी देंगे। बैंकों में फिलहाल महीने के हर रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार की छुट्टी रहती है। कर्मचारी हर शनिवार को अवकाश चाहते हैं। इससे उनको वीक में 2 दिन छुट्टी (bank holidays list) मिल सकेगी। अब यह सरकार और आरबीआई पर ही निर्भर है कि इस बारे में क्या फैसला लिया जाता है।
सरकार की सहमति से बनेगी बात –
बैंक कर्मचारी यूनियनों की मांग पर सरकार और आरबीआई (RBI latest update) में सहमति बनती है तो बैंक कर्मचारियों की मौज हो जाएगी। विभिन्न सरकारी व निजी बैंकों के अनेक बैंक कर्मचारी इस प्रस्ताव को पास करने का इंतजार कर रहे हैं। जब तक सरकार इस मांग से सहमत नहीं होती है तब तक यह नियम (5 day working rules in banks) भी लागू होना मुश्किल है।
नियम लागू होने पर यह होगी बैंक टाइमिंग-
साल 2015 में सरकार और आरबीआई ने बैंक यूनियनों व आईबीए (indian bank association) के उस प्रस्ताव को मान लिया था, जिसमें हर दूसरे व चौथे शनिवार को बैंकों में अवकाश (bank leaves) किए जाने की मांग की गई थी। अब हर शनिवार को अवकाश का नियम लागू होता है तो प्रस्ताव के अनुसार बैंकों (new bank timing rule) का खुलने का समय सुबह 10 बजे के बजाय 9:45 हो जाएगा और बंद होने का समय शाम 5 बजे के बजाय 5:30 होगा।