Business Loan : आपको फाइनेंशियल इमरजेंसी में पैसों की जरूरत है तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है। आपको बिना कुछ गिरवी रखे ही 10 लाख रुपये का लोन मिल जाएगा। यह लोन (Sarkari Loan Scheme) लेने के लिए आपको कोई प्रोसेसिंग फीस भी नहीं देनी। इस लोन को लेकर आप अपनी आर्थिक जरूरत को पूरा कर सकते हैं। आइये जानते हैं पूरी डिटेल इस खबर में-
पैसों की जरूरत में आजकल लोग लोन का विकल्प चुनते हैं। बैंक से लोन (govt loan scheme) लेने पर कीमती सामान गिरवी रखने के अलावा कई तरह के चार्ज व फीस भी ग्राहक को देने पड़ते हैं। इस कारण यह काफी महंगा पड़ता है। अब आपको लोन के लिए कोई प्रोसेसिंग फीस (loan without processing fees) नहीं देनी और 10 लाख का लोन आसानी से ले सकते हैं। इस लोन को लेने के लिए प्रक्रिया भी बेहद आसान है।
इस योजना के तहत मिल रहा लोन –
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY Loan Scheme) के तहत आप 10 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। इस लोन स्कीम (Cheap Loan Scheme) के तहत कारोबार शुरू करने के लिए लोन दिया जाता है। नौकरी या खेती के बजाय अपना कोई बिजनेस शुरू करने वालों के लिए यह योजना (center govt loan scheme) बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है। इसे 2015 में केंद्र सरकार ने उद्यम को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया था।
कैटेगरी वाइज लोन मिलने की है सुविधा –
अगर आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन (PMMY loan amount limit) लेते हैं तो आपको श्रेणी अनुसार लोन मिलने की सुविधा भी मिलेगी। जैसा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, उतना ही लोन आपको मिल सकता है। इस योजना के तहत शिशु लोन (PMMY shishu loan), किशोर लोन और तरुण लोन (PMMY tarun loan) कैटगरी के तहत राशि दी जाती है। यह क्रमश: 50 हजार रुपए, 5 लाख और 10 लाख रुपए है।
आसानी से भर सकते हैं लोन की ईएमआई –
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (pradhan mantri mudra yojana) के तहत लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस तो आपको देनी ही नहीं है। आप इस लोन की ईएमआई (PMMY Loan EMI rules) भी आसानी से चुका सकते हैं। आपको यह लोन लेने के लिए कुछ गिरवी रखने की जरूरत नहीं है।
ओवरड्राफ्ट की भी है सुविधा –
PMMY के तहत लोन लेते हैं तो आपको कोलैटरल फ्री लोन (collateral free loan) पर ब्याज भी तब देना होगा जब मुद्रा कार्ड के जरिये खाते से राशि निकालकर उपयोग करेंगे। इस पर पूरी लोन राशि पर ब्याज (PMMY loan interest rates) नहीं लगता। इस योजना में ओवरड्राफ्ट की भी सुविधा है। आप सरकारी-प्राइवेट, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, स्मॉल फाइनेंस बैंक, नॉन फाइनेंशियल कंपनी से इस स्कीम के तहत लोन ले सकते हैं।
लोन की अवधि के लिए यह भी है नियम –
यह लोन राशि आप 1 साल से लेकर 5 साल तक की अवधि के लिए ले सकते हैं। समय पर लोन चुकाने में कोई दिक्कत आती है तो आप लोन की अवधि (PMYY loan tenure) को बढ़वा सकते हैं। इस लोन की राशि मुद्रा कार्ड (mudra card kaise banwaye) के जरिये निकालने पर ब्याज देना पड़ता है।
आवेदन करने का तरीका-
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana) के जरिये लोन लेने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड (PAN card) सहित स्थायी पता और बिजनेस पता बताना होगा। इसके लिए आवेदन करने के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (income tax return), सेल्स टैक्स रिटर्न की कॉपी के अलावा पासपोर्ट साइज फोटो भी संलग्न करना होगा। पूरा फार्म भरकर बैंक में जमा करवाने के बाद वेरिफिकेशन की जाएगी। इसके बाद 30 दिन में लोन (PMMY loan amount) मिल जाएगा।