Bank New Rule – इस बैंक ने महिलाओं के लिए सेविंग्स अकाउंट लॉन्च किया है, जो उनकी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस अकाउंट के तहत महिलाओं को हेल्थकेयर बेनेफिट्स (health care) और अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। आइए नीचे खबर में जान लेते है इस अकाउंट से जुड़ और विशेषताओं के बारे में-
एक्सिस बैंक ने महिलाओं के लिए ‘एराइज वुमेंस सेविंग्स अकाउंट’ लॉन्च किया है, जो उनकी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस अकाउंट के तहत महिलाओं को हेल्थकेयर बेनेफिट्स और अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। यह पहल महिलाओं को स्वावलंबी बनाने में मदद करने के लिए महत्वपूर्ण कदम है। आइए, इस अकाउंट की विशेषताओं के बारे में नीचे खबर में जान लेते है विस्तार से-
फैमिली बैंकिंग प्रोग्राम का लाभ मिलेगा-
ARISE Women’s Savings Account खोलने पर महिलाओं को डेडिकेटेड फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स की सुविधा मिलेगी। इस अकाउंट के जरिए परिवार बैंकिंग प्रोग्राम के लाभ लिए जा सकते हैं, जिसमें परिवार के तीन सदस्य बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा, बच्चों के अकाउंट को बिना शुरुआती फंडिंग की शर्त के लिंक किया जा सकता है।
लॉकर पर पहले साल कोई फीस नहीं-
पहले साल में स्मॉल और मीडियम लॉकर पर जीरो रेंटल फीस (Zero rental fees on small and medium lockers) लागू होगी। दूसरे साल में फीस में 50 फीसदी डिस्काउंट मिलेगा। एराइज सेविंग अकाउंट (saving account) के साथ मिलने वाले एराइज डेबिट कार्ड की ट्रांजेक्शन लिमिट ज्यादा होगी। POS पर 5 लाख रुपये की लिमिट होगी, जबकि एटीएम पर 1 लाख रुपये की लिमिट होगी। इस कार्ड के साथ हर तिमाही एयरपोर्ट लॉउन्ज की सुविधा मिलेगी। हर 200 रुपये खर्च करने पर 1 EDGE Reward भी मिलेगा।
कंप्लिमेंटरी NEO क्रेडिट कार्ड मिलेगा-
इस अकाउंट को ओपन करने पर कंप्लिमेंटरी NEO क्रेडिट कार्ड मिलेगा। इस कार्ड पर BookMyShow पर 10 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट, Zomato के ऑर्डर पर 40 फीसदी तक डिस्काउंट और 200 रुपये खर्च करने पर 1 एज रिवार्ड प्वाइंट मिलेगा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इससे बैंक सेविंग्स अकाउंट्स ओपन (saving account open) करने में महिलाओं की दिलचस्पी बढ़ेगी। अभी इंडिया में कुल बैंक डिपॉजिट्स में से सिर्फ 20.8 फीसदी महिलाओं के हैं। कुल अकाउंट होल्डर्स (account holders) में महिलाओं की हिस्सेदारी 36.4 फीसदी है।
वुमैन एक्सपर्ट से फाइनेंशियल सलाह मिलेगी-
– एराइज वुमेंस सेविंग्स अकाउंट ओपन करने पर महिला को वुमेन एक्सपर्ट्स से फाइनेंशियल गाइडेंस मिलेगी।
– डीमैट अकाउंट (Demat Account) पर पहले साल कोई एनुअल मेंटेनेंस चार्ज (annual maintenace charge) नहीं लगेगा।
– ऐसे स्टॉक्स के बास्केट में निवेश करने की खास सुविधा मिलेगी, जिसे महिलाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
– महिलाओं से जुड़े डायगनॉस्टिक टेक्स्ट्स में 70 फीसदी तक डिस्काउंट मिलेगा।
– दवाओं पर 10 फीसदी डिस्काउंट मिलेगा।
बता दें कि कई बैंकों के महिलाओं के लिए खास सेविंग अकाउंट पहले से मौजूद हैं।