9 नवंबर को उत्तराखंड स्थापना दिवस मनाया जाता है।9 नवंबर 2000 को भारत के 27 वे राज्य के रूप में उत्तराखंड का गठन हुआ था। इसकी राजधानी देहरादून है।ऐसे में में अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे है तो दिल्ली हरियाणा,चडीगढ़ जैसी जगहों पर रहते है तो आपके लिए घूमने के लिए उत्तराखंड है।जहा कई साडी जगह है जहा आप कम बजट में घूमने -फिरने का मजा ले सकते है।अगर आप एडवेंचर के शौकीन है तो यहाँ ऐसी जगह है जो खासतौर पर एक्टिविटीज के लिए मशहूर है।
पियोर
अल्मोड़ा और नैनीताल के बिच यह एक बहुत खूबसूरत जगह है पियोरा,जो समुन्द्र ताल से 6600 फिट की उचाई पर है।उत्तराखंड के ऑफबीट डेस्टिनेशन में शामिल है।यह जगह खूबसूरत कुमाऊ हिमालय पर्वतमाला के जंगलो और सेब व प्लम के बागानों के लिए मशहूर है। यहाँ आकर आपको नेचर के करीब होने का एहसास होगा। दोस्तों के साथ आए या सोलो यादगार पको को अपने साथ ले जाएगी।
धारचूला
धारचूला उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में बसा एक शांत और बेहद खूबसूरत गांव है।चारो और पहाड़ियों से घिरा हुआ यह गांव है।नैनीताल मसूरी जसि कहल पहल आपको यहाँ देखने को नहीं मिलेगी,लेकिन खूबसूरती के मामले में ये कई जगहों से आगे है।मनसा सरोवर या मनसा झील,ॐ पर्वत,चिकरीला डेम ,मानसरोवर झील यहाँ देखने लायक है।
अस्कोट
अस्कोट के बारे में बहुत ही कम लोग जानते है,जो उत्तराखंड के पिथौरगढ़ जिले के डीडीहाट तहसील में है।एक समय में यहाँ 80 किले हुआ करते थे।पुरे 80 तो नहीं लेकिन यहाँ आज भी कुछ किलो के अवशेष देखे जा सकते है।अस्कोट प्रसीद कैलाश मनसरोअर यात्रा का शुरूआती प्वांट भी है।