त्वचा को खूबसूरत और ग्लोइंग बनाना हर कोई चाहते है।लेकिन बढ़ती बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर ऐसे कई लक्षण दिखने लगते है जो आपकी स्किन को डल और बेजान बना देते है।झुरिया और फाइन लाइंस इनमे से एक है।स्किन पर पड़ने वाले ये दाग दिखने में बेहद खराब लगते है। ऐसे में इसको हटाने के लिए लोग कई तरह के ट्रीटमेंट और महंगे प्रोडक्ट्स का प्रयोग करते है।ऐसे में कुछ घरेलू तरीको की मदद से त्वचा को खूबसूरत और ग्लोइंग बना सकते है।तो आइए जानते है झुर्रियों से निजात पाने के लिए घरेलू नुस्खे।
चेहरे झाइयां और फाइन लाइंस दूर करने का घरेलू नुस्खा
इस नुस्खे की खास बात यह है की आप इसे अपने किचन में मौजूद चीजों से आसानी से बना सकते है।इस नुस्खे को बनाने के लिए आपको सजायफ़ल,कच्चा दूध,कच्ची हल्दी और नारियल तेल की जरूरत है।
इस फेस मास्क को बनाने के लिए एक हल्का चिकना पत्थर ले।आप सील का प्रयोग कर सकते है।अब सील में थोड़ा सा कच्चा दूध डाले और उसमे जायफल को घिस ले।थोड़ी देर में घिस कर जब जायफल 2 चम्मच के जितना निकल आये तो इसे पोछकर एक कटोरी में निकाल ले। अब कच्ची हल्दी को कद्दूकस की मदद से कस ले।इसमें 1 चम्मच रस को जायफल वाले मिक्सचर में मिला ले।अब इसमें दो से तीन बूंद नारियल तेल मिलाए।इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर के रुई की मदद से अपने चेहरे पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दे।सुख जाने के बाद चेहरे को गीले कपड़े से पोछकर साफ कर ले।रात को सोने से पहले इस मास्क को चेहरे पर लगाए।ऐसा आपको कई दिनों तक करना। इससे चेहरे पर दाग और झाइयो की समस्या दूर होती है।