अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है।अयोध्या के राम रमिर में प्रभु श्रीमान विराजमान हो गए है।प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी को मुख्य यजमान बैंकर मंदिर में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की।प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने राम मंदिर परिसर में मौजूद लोगो के सामने 11 दिन का व्रत तोडा।पीएम मोदी ने 11 जनवरी को 10 मिनट 50 सेकंड का एक ऑडियो मेसे जारी किया था,जिसमे उन्होंने जानकारी दी की वह ‘यम नियम ‘ का पालन करेंगे।11 दिनों के व्रत के बाद पीएम मोदी ने सात्विक भोजन किया।वह सिर्फ नारियल पानी पर रहे।अपने व्रत के दौरान पीएम मोदी जमीन पर कंबल बिछाकर सोए थे।11 दिनों के व्रत के दौरान पीएम मोदी ने 4 राज्यों में 7 मंदिरो में दर्श किए।अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कहा ,’अपने 11 दिन के व्रत अनुष्ठान के दौरान मेने उन स्थानों का चरणस्पर्श करने का प्रयास किया। जहा प्रभु राम के चरण पड़े थे। मेरा सौभाग्य है की इसी पुनीत पवित्र भाव के साथ मुझे सागर से सरयू तक की यात्रा का अवसर मिला .’
11 दिनों के व्रत में पीएम मोदी ने इन मंदिरो के लिए दर्शन
कालाराम मंदिर महाराष्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्रत क शुरुआत 12 जनवरी से हुई।इसी दिन पीएम ने महाराष्ट के नासिक में एक रोड शो किया।फिर उन्होंने शहर के पंचवटी क्षेत्र में गोदावरी नदी के तट पर कालाराम मंदिर में दर्शन किए।प्रधानमंत्री ने जल पूजन और आरती की रामभजन में भी शामिल हुए। रामायण के मुताबित भगवन,राम भगवान लक्ष्मण और द्वै सीता अपने 14 साल के वनवास के 10 वे वर्ष के बाद कुछ वर्षो तक गोदावरी के तट पर रहे थे।

रंगनाथस्वामी मंदिर तमिलनाडु
पीएम की तीर्थयात्रा का आखिरी पड़ाव 20 जनवरी को तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में रंगनाथस्वामी मंदिर में था।इसका अयोध्या से ऐतिहासिक संबंध है।ये मंदिर देश के सबसे पुराने मंदिरो में एक है।इस मंदिर में भगवान विष्णु की सोइ हुई मुद्रा में प्रतिमा है,जिन्हे श्री रंगनाथ स्वामी के नाम से जानते है।
वीरभद्र मंदिर आंध्रप्रदेश
इसके बाद 16 जावरी को प्रधान मंत्री की तीर्थयात्रा आंध्र प्रदेश के लेपाक्षी में हुई।यहाँ वीरभद्र मंदिर है।पीएम ने मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की।उनकी भक्ति में लीन फोटोज वायरल हई थी।