Best Hill Station: गर्मियों की छुट्टियां शुरू होते ही लोगों का सबसे पसंदीदा प्लान होता है पहाड़ों की ओर घूमने जाना. इन दिनों Hill Station ना सिर्फ मौसम से राहत देते हैं. बल्कि तन-मन को तरोताजा करने का भी बेहतरीन जरिया बनते हैं. वैसे तो शिमला, मनाली, मसूरी और नैनीताल जैसे नाम सबसे पहले जेहन में आते हैं. लेकिन अगर आप कोलकाता या वेस्ट बंगाल में हैं तो आपके पास भी कई खूबसूरत हिल स्टेशन के विकल्प हैं.
वीकेंड पर भी बन सकता है प्लान
अगर आप वीकेंड पर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये हिल स्टेशन कम दूरी, शांति और नेचुरल ब्यूटी के लिहाज से परफेक्ट हैं. आप चाहें तो दोस्तों, फैमिली या अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं. ये जगहें न सिर्फ दिल को सुकून देंगी. बल्कि आपकी यात्रा को यादगार भी बना देंगी.
1. दार्जिलिंग
दार्जिलिंग को अक्सर ‘क्वीन ऑफ हिल्स’ कहा जाता है. यहां की सबसे बड़ी पहचान है कंचनजंगा पर्वत की झलक, हरे-भरे चाय बागान, और फेमस टॉय ट्रेन राइड. यहां की हवा में भी एक अलग सुकून होता है जो आपको तनाव से दूर ले जाता है.
कोलकाता से दूरी: लगभग 625 किलोमीटर
2. कुर्सियांग
नेचर लवर्स के लिए कुर्सियांग एक ड्रीम डेस्टिनेशन है. यहां से आप शानदार पहाड़ी ढलान, चाय बागान, और हरियाली से भरपूर नज़ारे देख सकते हैं. ये हिल स्टेशन भीड़भाड़ से दूर, शांति से भरा हुआ है.
कोलकाता से दूरी: लगभग 596 किलोमीटर
3. देओलो हिल
देओलो हिल उन लोगों के लिए आदर्श जगह है जो शांत वातावरण की तलाश में हैं. गर्मियों में ये जगह धूप से राहत देती है और साथ ही ट्रैकिंग करने वालों के लिए भी बढ़िया स्पॉट है. यहां की हरियाली और ठंडी हवा आपका मन मोह लेंगी.
कोलकाता से दूरी: लगभग 642 किलोमीटर
4. मंदारमणि
अगर आप थोड़ा हटकर हिल स्टेशन पर जाना चाहते हैं तो मंदारमणि एक शानदार विकल्प है. समंदर किनारे बसा यह गांव अपनी शांत लहरों और कम भीड़भाड़ के लिए जाना जाता है. यहां की ताजगी और सुकून आपको फिर से लौटने पर मजबूर कर देंगे.
कोलकाता से दूरी: लगभग 172 किलोमीटर
5. अजोध्या हिल्स
अजोध्या हिल्स सिर्फ घूमने के लिए नहीं. बल्कि एडवेंचर के शौकीनों के लिए भी बेस्ट है. यहां आप रॉक क्लाइम्बिंग जैसी एक्टिविटीज़ भी कर सकते हैं. यह जगह वीकेंड पर एक छोटा लेकिन शानदार गेटवे बन सकती है.
कोलकाता से दूरी: लगभग 333 किलोमीटर
प्लान करें आज ही अपनी वीकेंड ट्रिप
तो अगर आप कोलकाता या वेस्ट बंगाल में रहते हैं, या गर्मियों में यहां घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन हिल स्टेशनों में से कोई भी जगह आपकी छुट्टियों को बना सकती है खास. भीषण गर्मी से राहत पाने और सुकून भरे पल बिताने के लिए ये डेस्टिनेशन बिल्कुल परफेक्ट हैं.