Best Mobile Under 25000 : आज के समय में हर किसी को स्मार्टफोन ( Smartphone ) की जरुरत होती है जिसके लिए वो अपने लिए एक सस्ती कीमत में शानदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन तलाशता है। मार्केट में 5G स्मार्टफोन ( 5G Smartphone ) की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कई दिज्जग मोबाइल निर्माता कंपनी अपने ग्राहकों के लिए सस्ती कीमत में शानदार फ़ोन लांच करती है।
Best Mobile Under 25000
अगर आप भी अपने लिए सस्ते बजट में एक शानदार 5G स्मार्टफोन ( 5G Smartphone ) खरीदने का सोच रहे है तो आअज हम आपके लिए इस लेख में ऐसे कुछ टॉप 4 स्मार्टफोन है जिसकी कीमत आपको 25,000 रुपये से कम मिल जाएगी जो आपके लिए बेस्ट 5G स्मार्टफोन में से एक होगा।
इन स्मार्टफोन ( Smartphone ) में आपको शानदार स्पेसिफिकेशन साथ में शानदार कैमरा क्वालिटी मिल जाती है इसके अलावा इनमे आपको दमदार प्रोसेसर और बैटरी भी मिल जाती है जिससे ये स्मार्टफोन लोगो को बहुत पसंद आते है, आइए जानते है इन स्मार्टफोन के बारे में।
Realme 12 Pro+ 5G
रियलमी ( Realme ) कंपनी चीन की एक मशहूर मोबाइल निर्माता कंपनी है जो सालो से भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन को लांच करती है। हाल ही में कंपनी ने अपना सस्ती कीमत में रियलमी 12 प्रो+ 5G ( Realme 12 Pro+ 5G ) स्मार्टफोन को लांच किया है, जिसमे आपको शानदार स्पेसिफिकेशन और कैमरा क्वालिटी मिल जाती है।
डिस्प्ले | 6.70 इंच, 2400निट्स ब्राइटनेस |
प्रोसेसर | क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 |
रेम | 12 जीबी |
स्टोरेज | 256 जीबी |
कैमरा | 50MP + 64MP + 8MP + 32MP |
बैटरी | 5000mAH |
कीमत | 24,199 रुपये |
OnePlus Nord 3 5G
अगर आप 25,000 रुपये से कम कीमत में एक शानदार 5G स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे है तो आप वनप्लस ( OnePlus ) कंपनी की तरफ भी जा सकते है जो ग्राहकों के लिए शानदार स्मार्टफोन बाजार में लांच करती है। हाल ही में कंपनी ने अपना वनप्लस नॉर्ड 3 5G ( OnePlus Nord 3 5G ) स्मार्टफोन को लांच किया है जो आपके लिए काफी बेस्ट होगा।
डिस्प्ले | 6.74-इंच सुपर फ्लूड ऐमोलेड |
प्रोसेसर | मीडियाटेक डाइमेंशन 9000 SoC |
रेम | 8GB, 16GB |
स्टोरेज | 128GB, 256GB |
कैमरा | 50MP + 8MP + 2MP + 16MP |
बैटरी | 5000mAH, 80W |
कीमत | 20,999 रुपये |
iQOO Z9s Pro 5G : Best Mobile Under 25000
आईक्यू ( iQOO ) कंपनी भी चीन की एक प्रमुख मोबाइल निर्माता कंपनी है जो इन दिनों भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक 5G स्मार्टफोन को लांच कर रही है। ये कंपनी इन दिनों मार्केट में हर किसी ग्राहक का दिल जीत रही है। कंपनी ने फिहलाल अपना एक और नया फ़ोन लांच किया है जिसका नाम आईक्यू जेड9s प्रो 5G ( iQOO Z9s Pro 5G ) स्मार्टफोन है जो काफी जबरदस्त फीचर्स और कैमरा क्वालिटी के साथ बाजार में पेश किया गया है।
डिस्प्ले | 6.77 इंच कर्व्ड एमोलेड |
प्रोसेसर | क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट |
रेम | 8GB, 16GB |
स्टोरेज | 128GB, 256GB |
कैमरा | 50MP + 8MP + 16MP |
बैटरी | 5000mAH |
कीमत | 24,998 रुपये |
Nothing Phone 2a Plus
नथिंग ( Nothing ) कंपनी चीन की एक स्टाइलिश मोबाइल निर्माता कंपनी है जो भारत में काफी अलग डिज़ाइन के शानदार फ़ोन को लांच करती है। आज हर कोई नथिंग के स्मार्टफोन को लांच करती है जो ग्राहकों को काफी पसंद आते है। हाल ही में कंपनी ने नथिंग फ़ोन 2ए प्लस ( Nothing Phone 2a Plus ) स्मार्टफोन को लांच किया है जो ग्राहकों को काफी पसंद आता है।
डिस्प्ले | 6.7-इंच FHD+ एमोलेड |
प्रोसेसर | मीडियाटेक डाइमेंशन 7350 प्रो |
रेम | 8GB, 12GB |
स्टोरेज | 128GB, 256GB |
कैमरा | 50MP + 50MP + 50MP |
बैटरी | 5000mAH, 50W |
कीमत | 23,985 रुपये |