स्मॉल सेविंग स्कीम्स में बिना जोखिम के गारंटीड रिटर्न मिलता है। पोस्ट ऑफिस, PPF, NSC, सुकन्या समृद्धि जैसी योजनाओं में निवेश कर सकते हैं। ब्याज दरें 4% से 8.20% तक हैं, और विभिन्न स्कीमों में निवेश की न्यूनतम और अधिकतम सीमाएं तय हैं।
क्या आप छोटी राशि को बचाने के इच्छुक है? बगैर रिस्क के एक जैसा रिटर्न चाहते हो? ऐसी में आप स्मॉल सेविंग्स योजना के विषय में अवश्य जानकारी प्राप्त करें। इस समय पर काफी सरकारी सेविंग स्कीम चल रही है जोकि गारंटी के साथ रिटर्न दे रही है। इस खबर में आपको स्माल सेविंग स्कीम के विषय में जानकारी मिलेगी जोकि गारंटी के साथ रिटर्न देगी।
पोस्ट ऑफिस बचत योजना
इस स्कीम में कम से कम 500 रुपए का निवेश होता है और ज्यादा की कोई लिमिट नही है। अकाउंट में मिनिमम 500 रुपए न होने पर 50 रुपए का फाइन पड़ेगा। अकाउंट के जीरो होने पर ये क्लोज हो जाता है। जमा की गई रकम पर 4% वार्षिक ब्याज मिलेगा।
राष्ट्रीय बचत सावधि जमा
इस अकाउंट को कम से कम 1 हजार रुपए डालकर ओपन करना होगा और मैक्सिमम की लिमिट नही है। 1 वर्ष के सावधि जमा पर 6.9% का ब्याज, 2 वर्ष में 7%, 3 वर्ष में 7.10% और 5 वर्ष सावधि जमा में 7.50% है।
पांच वर्षीय आवर्ती जमा योजना
इस स्कीम में मिनिमम 100 रुपए डालकर अकाउंट शुरू हो जाएगा और मैक्सिमम जमा करने की लिमिट नही है। इस स्कीम में इस समय की ब्याज दर 6.7% है।
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम
इस स्कीम में कम से कम 1 हजार रुपए डालकर अकाउंट ओपन होगा और मैक्सिमम 30 लाख रुपए डाल सकते है। इस स्कीम की ब्याज दर 8.20% है।
मासिक आय स्कीम
इस स्कीम से महीने में इनकम पा सकते है। सिंगल अकाउंट में मिनिमम 1 हजार रुपए और मैक्सिमम 9 लाख रुपए और जॉइंट अकाउंट में मैक्सिमम 15 लाख रुपए डाल सकते है। अकाउंट ओपन हो जाने पर प्रति माह में ब्याज से इनकम होगी और ब्याज 7.40% है।
राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC)
स्कीम में अकाउंट को मिनिमम 1 हजार रुपए से ओपन कर सकेंगे और मैक्सिमम पर कोई लिमिट नही है। अभी वार्षिक ब्याज दर 7.70% है।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)
पीपीएफ में एक वर्ष में मिनिमम 500 रुपए और मैक्सिमम 1.50 लाख रुपए डाल सकते है। स्कीम में इस समय पर 7.71% का ब्याज मिल रहा है।
किसान विकास पत्र
यह स्कीम मिनिमम 1 हजार रुपए से शुरू कर सकते है और अधिकतम पर लिमिट नही है। स्कीम में अभी 7.50% की ब्याज दर मिल रही है।
सुकन्या समृद्धि स्कीम
यह स्कीम केंद्र सरकार ने कन्याओं के लिए शुरू की है। अभी स्कीम में 8.20% का ब्याज दर मिल रहा है। अकाउंट को मिनिमम 250 रुपए से शुरू कर सकते है और मैक्सिमम की लिमिट 1.50 लाख रुपए रखी है।