भाला राम की बदली किस्मत,इतने सालो के सब्र के बाद लगी 2.5 करोड़ की लॉटरी

ऐसा कहा जाता है की सब्र रखकर किया गया कोई भी काम एक न एक दिन फल जरूर देता है।या बड़ो से अक्सर यह बाटे जरूर सुनी होगी। पंजाब के फाजिल्का जिले के रहने वाले किसान भाला राम पर यह बात बिलकुल सटीक बैठती है क्युकी जिस सबके साथ उन्होंने लॉटरी में जितने की उम्मीद की वह वहकि में दिलचस्प है।उनकी कहानी उन लोगो के लिए पेरणा है जो अपन जिंदगी के किसी भी क्षेत्र में 2 से 4 बार हार जाने के बाद उदास होकर बेथ जाते है और अपनी जिंदगी बेकार कर लेते है।
नागालैंड डियर के मंथली ड्रॉ में बन गए करोड़पति
नागालैंड डियर 500 मंथली में भालाराम ने 2.5 करोड़ की लॉटरी जित ली है।वह पिछले 33 सालो से लॉटरी में हिस्सा ले रहे है।लेकिन बहुत ही कम बार जितने का मौका मिला है।उन्होंने पहली बार 2 हजार और दूसरी बार 50 हजार का इनाम जित लिया है।
लगभग पांच दिन पहले ही उन्होंने नागालैंड डियर 500 मंथली लॉटरी जित लिया है। कई सालो बाद उन्होंने टिकट नम्बर 249092 पर 2.5 करोड़ रूपये जित लिए है। वह अपनी जित से काफी खुश है और कहा है की जित की रकम को अपने बच्चो के पढाई में लगाएगे।