बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में विक्की जैन, मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच बड़ी लड़ाई देखने को मिल रही है वही इन सब बातों में कई हदे पार हुई है वही अब इस पर बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 की कंटेस्टेंट रह चुकीं एक्ट्रेस और डायरेक्टर पूजा भट्ट ने रिएक्शन दिया है, इतना ही नहीं उन्होंने मन्नारा चोपड़ा का भी काफी ज्यादा स्पोर्ट किया है और विक्की जैन द्वारा किए गए कमेंट पर गुस्सा जाहिर करते हुए दिख रही है इतना हीनहीं वह बिग बॉस 17 के फिनाले वीक में जगह बनाने वाले इन 4 कंटेस्टेंट मुनव्वर फारूकी, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा और अरुण माशेट्टी को सपोर्ट करती हुई भी दिख रही हैं।
लेटेस्ट एपिसोड देखने के बाद एक्ट्रेस ने एक्स अकाउंट पर लिखा, “बहुत, बहुत अनुचित, जिस तरह से आप बैठी हैं।” एक मेल कंटेस्टेंट ने कहा है, मन्नारा चोपड़ा को शर्मसार करने के लिए, जो केवल एक दोस्त को बचाने की कोशिश कर रही थी। जब सब कुछ काम ना आए तो महिला को शर्मिंदा करें और फिर खुद को ईमानदारी से ‘जेंटलमैन’ कहने के लिए आगे बढ़ें, अच्छा नहीं लगता।
“Very,very Improper,the way you are sitting.” Says a male contestant attempting to shame #MannaraChopra who is merely attempting to protect a friend.
When all else fails,shame the woman and then go on to self righteously call yourself a ‘Gentleman’. Not cool. #Biggboss17
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) January 17, 2024
इसके अलावा एक्ट्रेस ने लिखा, लोगों को यह बताने के लिए कि वे क्या हैं, ‘टॉर्चर’ देने जैसा कुछ भी नहीं है, जो लोग फिनाले में आने के हकदार हैं वे अरुण, अभिषेक, मन्नारा और मुन्नवर हैं. ‘गेम’ हमें इनह्यूमन और टॉक्सिकनहीं बनाता है, यह हमें विकल्प देता है,बाकी हम पर निर्भर है, सिंपल और ओह बहुत खुलासा करने वाला है।
दरअसल, लेटेस्ट एपिसोड में विक्की जैन की मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार और अरुण माशेट्टी से मसाले छिपाने के कारण शुरु होती है, इस दौरान मन्नारा सोफे पर बैठे हुए मुनव्वर फारुकी को बचाने की कोशिश कर रही है जो कि जैकेट के नीचे मसाले का डिब्बा रखे हुए है जबकि विक्की ने उससे डिब्बा छीने कि पूरी कोशिश की।
इसके बाद में मन्नारा, मुनव्वर को बचाने की कोशिश में अरुण महाशेट्टी और अभिषेक कुमार के साथ खड़ी हो जाती है। वही सोफे के आर्मरेस्ट पर बैठ गई और अपने एक हाथ से मुनव्वर को ढकने की कोशिश करने लगती हैं। वहीं अंकिता लोखंडे के बाद विक्की जैन कहता है कि अच्छा लग रहा है आपको एक लड़के के गोद में बैठकर? अच्छा लग रहा है, जैसे आप बैठी हुई हैं सो चीप, छीछीछी। हालांकि अंकिता उन्हें यह बोलने से रोकती हैं.।