Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओट सीजन सर्च करें फुल ऑन ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में आए दिन कंटेस्टेंट्स एक दूसरे को लेकर खुलासा करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं अब घर में आए नए वाइल्ड कार्ड एंट्री यूट्यूब पर अदनान से को लेकर अरमान मलिक ने बड़ा खुलासा किया है। अरमान के अनुसार अदनान से को सड़क पर पब्लिक ने मिलकर पिता था। उन्होंने यह भी कहा है की लड़की के चक्कर में अदनान की पिटाई हुई थी। इसी के साथ उन्होंने अदनान को लेकर कई चौक करने वाले खुलासा किया है। तो आईए जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी।
अरमान ने खोला अदनान का राज
दरअसल घर से आते ही अदनान ने अरमान मलिक को लव कटारिया पर निशाना सदा था। हालांकि लव ने उन्हें माफ कर दिया। लेकिन अरमान मलिक अभी अदनान को माफ नहीं कर पाए हैं। वही अरमान अपनी दूसरी पत्नी कृतिका मालिक से बात करने के दौरान अदनान से का जिक्र करते हुए नजर आए हैं और साथ ही मारपीट वाली बात को भी बताए हैं अरमान ने कृतिका को बताया कि अदनान को लोग ने पूरी तरह से पीटा था। अरमान ने कहा कई बार इसका इंटरव्यू है ना तो फजू कहता है कि हमारे अंदर यह सबसे गुस्से वाला है यह सबसे गुस्सा वाला दिखाई पड़ता है।
क्या अदनान शेख ड्रग्स लेते हैं?
वही अरमान मलिक ने दीपक चौरसिया से बातचीत करते हुए अदनान का जिक्र किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अदनान की टीम 0.7 काम करने वाला इस इंसान मेरी टीम में काम कर रहा था। उसने अदनान और फैसल से के बारे में कई बातें मेरे साथ शेयर की थी। अदनान और उनकी टीम से जुड़े डार्क सेक्रेट जानता हूं। लाइव फीड में भले ही अरमान ने किसी चीज का जिक्र ना किया हो। लेकिन यह बोलते समय उन्होंने एक उंगली नाक के पास लाकर ड्रग्स लेने की तरफ इशारा किया ऐसे में उनके बिना कुछ बोलते ही दीपक चौरसिया पूरी बात समझ चुके हैं।