Bihar News : बिहार में रेल कनेक्टिविटी के जरिये कई शहरों की दूरी को कम किया जाएगा ताकि लोगों को बेहतर रेल यात्रा की सुविधा मिल सके। इसके लिए बिहार (bihar new railway line) के कई जिलों में 311 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाई जाएगी। इस पर 8600 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। आइये जानते हैं कहां से होकर गुजरेगी यह नई रेलवे लाइन।
बिहार में रेल यातायात व्यवस्था को अब और मजबूत किया जाएगा। इसके लिए 8600 करोड़ रुपये की लागत से नई रेलवे लाइन (new railway line in bihar) बिछाई जाएगी।
यह नई रेलवे लाइन 311 किलोमीटर लंबी होगी, जो बिहार (bihar railway news) के अलग अलग जिलों से होकर गुजरेगी। इस लाइन के बिछने के बाद इन जिलों के लोगों को रेल यात्रा का लाभ आसानी से मिल सकेगा। खबर में जानिये किन जिलों में बिछेगी रेलवे लाइन।
मंजूरी के लिए भेजी जाएगी डीपीआर –
भारतीय रेलवे (Indian railway) की ओर से बिहार के लिए 311 किलोमीटर लंबी तीसरी और चौथी रेल लाइन के लिए डीपीआर (DPR) यानी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। अब इस डीपीआर को रेलवे बोर्ड से मंजूरी लेने के लिए भेजा जाएगा।
यह रेल लाइन पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के छपरा ग्रामीण-सोनपुर-हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बछवाड़ा और बरौनी-कटिहार खंड के क्षेत्र में बिछाई जाएगी। यह रेल लाइन अलग अलग खंडों में अलग अलग चरणों में बिछाई जाएगी। दूसरे चरण में हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-बछवारा खंड में रेलवे लाइन बिछेगी।
दिल्ली-गुवाहाटी रूट का हिस्सा है यह प्रोजेक्ट-
पूर्व मध्य रेल के उच्चाधिकारियों ने इस डीपीआर की समीक्षा की है। इस पर अपने सुझाव भी दिए हैं। बिहार में रेलवे का यह प्रोजेक्ट (biahr railway project) दिल्ली-गुवाहाटी को जोड़ने वाला भारतीय रेलवे का उच्च घनत्व वाले मार्ग (HDN Root) का हिस्सा है।
इस रूट पर यात्रियों की संख्या काफी अधिक रहती है। इसके अलावा मालगाड़ियों की मांग भी इस रूट पर बढ़ रही है। तीसरी और चौथी लाइन के निर्माण से इस रूट पर इस तरह की दिक्कतें खत्म हो जाएंगी।
यहां से होकर गुजरेगी नई रेल लाइन-
बिहार में प्रस्तावित 311 किलोमीटर लंबी नई रेललाइन (new railway line in bihar) बिहार के कई जिलों से होकर गुजरेगी। इनमें कटिहार में यह लाइन 41.25 किमी लंबी होगी। भागलपुर में 40.10 किमी हिस्सा इस नई रेल लाइन का होगा। इसके अलावा खगड़िया में 49.80 किमी और बेगूसराय में 70.15 किमी तक यह रेल लाइन (Bihar me nyi railline) बिछाई जाएगी।
बिहार के समस्तीपुर, वैशाली और सारण जिलों से भी यह रेलवे लाइन गुजरेगी। जानकारी के अनुसार कुरसेला के पास कोसी नदी (kosi river) और हाजीपुर के समीप गंडक नदी पर नए रेलवे पुल भी बनेंगे। 21 बड़े और 82 छोटे पुल इस रेवले लाइन पर होंगे।