Railway Line In Bihar : बिहार में लगतार नई नई रेलवे लाइन को बिछाया जा रहा है। बता दें कि अब यहां पर रेलवे का एक नया ट्रैक बिछाया जाएगा। इसकी वजह से बिहार (New Railway Line In Bihar) के इस जिले में पहली बार रेलगाड़ी पहुंचने वाली है। खबर में जानिये इस बारे में।
बिहार में लगातार नई नई रेलवे लाइन का विस्तार किया जा रहा है। बता दें कि अब बिहार के एक नए जिले में रेलवे (Railway Line News) दस्तक देने वाली है। इस जिले में पहली बार रेल लाइन बिछाई जाएगी। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इस बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।
नई रेल लाइन की हुई तैयारी-
बिहार में कई ऐसे जिले हैं जहां पर अभी तक रेल लाइन पहुंची नहीं है। ऐसे में इन जिले को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने की तैयारी की जा रही है। मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) और शिवहर के बीच नई रेल लाइन (New Railway Line) की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट जल्द तैयार होने वाली है। उसके बाद रेलवे लाइन बिछाने का कार्य शुरू होने वाली है।
अंतिम डीपीआर होगा तैयार-
इसकी वजह से पूर्व रेलवे इस प्रोजेक्ट का जिओ टेक्निकल सर्वे किया जाएगा। इसमें भूमि अधिग्रहण, स्टेशन-हॉल्ट, यार्ड, अंडरपास, आरओबी के साथ पुल-पुलिया का अध्ययन कर रिपोर्ट तैयार की जाने वाली है। इसके मुताबिक अंतिम डीपीआर (DPR For Railway Line) बनाया जा सकता है। सबकुछ सही रहा तो जल्द ही शिवहर जिले में पटरी बिछाने का काम शुरू होने वाला है। यहां आजादी के बाद पहली बार ट्रेन दौड़ने वाली है।
जिओ टेक्निकल सर्वे होगा शुरू-
इस रूट पर जिओ टेक्निकल सर्वे के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने दिल्ली की एक एजेंसी का चयन किया जाने वाला है। मालूम हो रहा है कि इस रेल प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार ने रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) के प्रस्ताव पर वर्ष 2006-07 में स्वीकृति प्रदान कर दी थी। इसके साथ ही इसमें शिवहर एवं सीतामढ़ी रेल लाइन को जोड़ने का प्रावधान भी जारी किया गया है। इसका मतलब ये है कि प्रोजेक्ट बापूधाम-शिवहर-सीतामढ़ी नई रेल लाइन (New Rail Line) है। ये कुल 70 किलोमीटर लंबी योजना रहेगी।
सरकार पर आएगा इतना भार-
फिलहाल दिल्ली की कंपनी बापूधाम मोतिहारी से शिवहर यानी 51 किलोमीटर लंबाई में ही जिओ टेक्निकल सर्वे किया जाने वाला है। इसको लेकर पूर्व मध्य रेलवे (Railway Project) के कंस्ट्रक्शन विभाग के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के सचिव मंटू कुमार ने रिपोर्ट जारी की गई है। इस सर्वे इस पर 41 लाख रुपये रेलवे खर्च किये जाएगे।
नई रेल लाइन प्रोजेक्ट जारी-
बापूधाम मोतिहारी-शिवहर नई रेल लाइन प्रोजेक्ट से उत्तर बिहार के पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर (मीनापुर-सिवाईपट्टी), शिवहर एवं सीतामढ़ी जिले की 10 लाख से अधिक आबादी को लाभ होने वाला है। यह शिवहर के लिए पहली रेल परियोजना (Rail project) रहने वाली है। आजादी के बाद अब तक शिवहर में रेलवे लाइन या स्टेशन नहीं है।
इतने पुल का होगा निर्माण-
जिला भू-अर्जन विभाग ने बापूधाम मोतिहारी-शिवहर-सीतामढ़ी नई रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को तेज किया जा रहा है। भूमि (Land acquisition) सर्वे के मुताबिक इस रेलखंड पर 13 पुल और 62 पुलिया तैयार किया जाने वाला है। 30 रेलवे समपार फाटक भी बनाए जाने वाले हैं। हालांकि इनकी संख्या में बदलाव किया जा सकता है।
रेल परियोजना का प्रस्ताव जारी-
इस रेल परियोजना (Rail project) का प्रस्ताव सबसे पहले 2006-07 के रेल बजट में पैश कर दिया गया था। तब इसकी लागत 221 करोड़ रुपये की थी जोकि अब बढ़कर 926.09 करोड़ रुपये हो गई है। लगभग दो दशक लंबे इंतजार के बाद अब इस क्षेत्र के लोगों को ट्रेन (Rail Line) से सीधी यात्रा का मौके मिलने वाला है। इसकी वजह से न सिर्फ आवाजाही की सुविधा बढ़ने वाली है, बल्कि इलाके का आर्थिक और सामाजिक विकास में भी तेजी आने वाली है।