Bihar New Railway Line : बिहार में प्रगति कार्य लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। यहां पर नई-नई रेलवे लाइनों को बिछाया जा रहा है। बता दे कि अब बिहार में दो और नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी और 14 स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। आईये नीचे खबर में जानते हैं कब शुरू होगा रेलवे निर्माण कार्य –
यूपी में अब दो और नई रेलवे लाइन बनाई जाने वाली है। इस रेलवे लाइन के तहत 14 रेलवे स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। इसकी वजह से आम लोगों को काफी फायदा होगा और रोजगार के भी नए-नए मौके बनने वाले हैं। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से नई रेलवे लाइन के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। आईए जानते हैं इस बारे में
भारत सरकार के रेल मंत्री का बिहार दौरा मिथिला खासकर दरभंगा के लिए वरदान के रूप में सामने आया है। सोमवार को समस्तीपुर मंडल रेल कार्यालय के सभागार में सभी रेलवे (UP Railway) अधिकारियों की बैठक में रेल मंत्री ने जिस तरह से लाहोरियासराय से सहरसा तक लगभग 95 किलोमीटर तथा लाहोरियासराय से मुजफ्फरपुर तक 66 किमी लंबी नई रेल लाइन (New Railway Line) को बचाने की मंजूरी प्रदान कर दी गई है।
दरभंगा से लखनऊ एवं अमृतसर (Lucknow and Amritsar) से दरभंगा होकर सहरसा तक नई अमृत भारत ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी गई है। उसकी वजह से साबित होता है कि रेल मंत्री का बिहार दौरा दरभंगा के लिए वरदान के रूप में सामने आया है। मंगलवार को संसद ने परिषद में पार्टी नेताओं के साथ रेल के मुद्दों पर आयोजित एवं संवाददाता सम्मेलन में उक्त बातों को बताया है।
2376 करोड़ रुपए की लागत से 95 किलोमीटर लहेरियासराय तक बनने वाली नई रेल लाइन (new railway line) को काशी नदी के एक हाई लेवल पुल के साथ 14 बृहत पुल 41 छोटे पुल और 72 अंडरपास का निर्माण किया जाएगा। 10 स्टेशन का निर्माण भी होने वाला है। इसकी कुल लंबाई 70 किलोमीटर रहेगी।
66 कि में 1213 करोड रुपए की लागत से बनने वाले लाहौरी या सराय से मुजफ्फरपुर नई रेलवे लाइन (Bihar new railway line) में चार स्टेशन तथा तीन हॉल का निर्माण होगा। इसमें निर्माण दिन एम्स के निकट बनने वाले स्टेशन से बांग्लादेश बॉर्डर के हरियाणा काशीगंज, पूर्णिया कटिहार से आने वाले लोगों को एम्स में इलाज करने में सुविधा होने वाली है।
सांसद ने 6.16 करोड रुपए की लागत से लहेरियासराय लो कॉस्ट ओवर ब्रिज के संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि रेल मंत्री के निर्देश पर DRM ने इस लो कॉस्ट ओवर ब्रिज को चालू कर दिया है इसकी वजह से लाहोरिया सराय से बेनीपुर कुशेश्वरस्थान तक दो पहिया वाहन से यात्रा करने वाले हजारों लोगों को समय में काफी बचत होगी।