IMD Rains : इन दिनों देशभर में मौसम की मार देखने को मिल रही है। मानसून का कहर इस बार कई राज्यों पर जारी है। मानसून के चलते कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति भी देखने को मिल रही है। कई राज्यों में भारी बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं। ऐसें में आज जारी किए गए वेदर अपडेट (Bihar Weather Update) के बाद बिहार वासियों को अलर्ट पर रहने की आवश्यकता है। मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि बिहार में आज मौसम के मिजाज कैसे रहने वाले हैं।
बिहार में इस बार मानूसन के दौरान कई इलाकों में अच्छी बारिश देखने को मिली है। इस दौरान निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति भी देखने को मिल रही है। वहीं, आज एक आर फिर पटना मौसम विज्ञान (IMD) केंद्र की ओर से वेदर अपडेट जारी कर संभावना जताई गई है कि बिहार के कई जिलों में बारिश हो सकती है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी वेदर अपडेट में बिहार के 19 जिलों में बारिश होने के आसार जताए हैं।
14 सितंबर तक होगी बारिश
विभाग ने यहां पर 14 सितंबर तक बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं, इस दौरान भारत मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने भी आने वाले दिनों में प्रदेश में कैसा मौसम रहेगा इस बारे में अपडेट जारी किया है। भारत मौसम विभाग का मानना है कि आगामी दिनों में प्रदेश में मौसम के मिजाज ऐसे ही बदलने वाला है। इसी वजह से तापमान में भी गिरावट देखने को मिलती रहेगी।
उत्तरी जिलों में होगी बारिश
हाल ही में पटना विज्ञान केंद्र की ओर से आगामी दिनों में रहने वाले बिहार के मौसम को लेकर पूर्वानुमान लगाया गया है। इस दौरान विभाग का अनुमान है कि आने वाली 14 सितंबर तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम बना रहेगा। 14 सितंबर तक बिहार के लगभग सभी उत्तरी जिलों में बारिश (Barish ka alert) का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। विभाग की ओर से इस दौरान लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। वहीं, इस दौरान तेज बारिश के साथ तेज हवाओं का भी दौर चल सकता है।
यहां के लिए अलर्ट किया जारी
मौसम विभाग (IMD rain Alert) की ओर से बिहार के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने आने वाले 14 सितंबर तक बिहार के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार पूर्वी चंपारण, सिवान, पश्चिमी चंपारण, वैशाली, सारण, मधेपुरा, सहरसा, समस्तीपुर, कटिहार, पूर्णिया, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, किशनगंज, अररिया, सुपौल, शिवहर व सीतामढ़ी जिले में बारिश (Rain in Bihar) होने की संभावना है। वहीं, इस दौरान बादल गरजने व बिजली गिरने की भी आशंका है। साथ ही यहां पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवा भी चलने की चेतावनी विभाग की ओर से जारी की गई है।
जानें कल कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
कल यानी 9 सितंबर के मौसम (Weather Alert) को लेकर पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान जारी किया है। इसके मुताबिक कल यानी 9 सितंबर को बिहार के सारण, सीवान, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, वैशाली, पूर्णिया, सहरसा, मधेपुरा, खगड़िया, बक्सर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, अररिया, किशनगंज, कटिहार, भोजपुर और औरंगाबाद में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान यहां पर बादल गरजने व आंधी-तफान की संभावना के चलते अलर्ट जारी किया गया है।