Weather Update : उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में मानसून की विदाई हो गई हैं। वहीं, इसी बीच अब बिहार में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली है। मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। चलिए जानते हैं बिहार (Bihar Mausam) में आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहेगा।
बिहार में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। यहां पिछले काफी दिनों से ज्यादातर जिलों में बेहद कम बारिश हुई है, जिसकी वजह से मौसम साफ बना हुआ है और तापमान तेजी से बढ़ रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग (IMD Weather update) ने अचानक मौसम में बदलाव होने की चेतावनी जारी की है। चेतावनी के अनुसार, अगले दो से तीन घंटे के दौरान बिहार के पांच जिलों के अधिकांश हिस्सों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेगी और गरज- चमक के साथ हल्की से मध्यम बरसात होगी। इन जिलों में बिजली कड़कने की भी चेतावनी जारी की गई है।
इन जिलों में बरसेंगे बादल –
मौसम विभाग (Mausam Update) ने अरवल, जहानाबाद, भोजपुर, औरंगाबाद और पटना (Patna Ka Mausam) जिले में मेघ गर्जन और बिजली चमकने के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। IMD ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा इसी समय के दौरान नालंदा, समस्तीपुर और वैशाली के अलग-अलग स्थानों पर भी बिजली गिरने के साथ जोरदार बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।
बिजली गिरने का अलर्ट –
मौसम विभाग (IMD Weather) ने इन जिलों में कहीं-कहीं तेज़ बिजली गिरने, चकमक गरज और तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया है। इस विशेष मौसम पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। खराब मौसम के चलते मौसम विभाग (Mausam update) ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। मौसम विज्ञानिकों का कहा है कि सितंबर के अंत तक सभी राज्यों से मानसून की वापसी हो जाएगी। इसके बाद मौसम साफ बना रहेगा। और तेज धूप खिलने से तापमान तेजी से बढ़ेगा। इससे उमस भरी गर्मी कई दिनों से परेशान कर सकती है।
मौसम विभाग ने जारी किए दिशा निर्देश –
अचानक बदलते मौसम को लेकर मौसम विभाग (weather update) ने लोगों के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। नागरिक, किसान एवं स्कूल आदि तत्काल सतर्कता बरतें। खुले में रहने या खेतों में काम करने वाले लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थान या किसी पक्के मकान की शरण लेने को कहा गया है। खासतौर पर ऊँचे पेड़, बिजली के खंभों अथवा खुले मैदानों से दूरी बनाने की सलाह दी गई है ताकि बिजली गिरने की घटना से बचाव हो सके।