बिहार के 8 लाख सरकारी अधिकारियोें कर्मचारियों के लिए दिवाली का सगुन लेकर एक अच्छी खबर आ रहीं है ! इस बार धनतेरस दिवाली को देखते हुए समय से पहले अक्टूबर का वेतन मिलने की उम्मीद है ! खबर है कि इस संबंध में वित्त विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है !
और जल्द आदेश जारी किए जा सकते है ! आप सभी को बता दे कि राज्य में 8 लाख कर्मचारी विभिन्न विभागों, बोर्ड निगम और क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यरत हैं ! इनमें से 6 लाख स्थाई और शेष संविदा या नियोजित कर्मचारी हैं !
आमतौर पर बिहार सरकार हर माह की 30 तारीख को सरकारी कर्मचारियों के खाते में वेतन जारी कर देती है ! लेकिन इस बार धनतेरस उसके बाद दिवाली और फिर नवंबर के पहले सप्ताह में छठ महापर्व है ! ऐसे में अक्टूबर की सैलरी समय से पहले जारी होने की उम्मीद है !
चुंकी होली और दिवाली जैसे त्योहारों से पहले वेतन का भुगतान करना सरकार की परंपरा रही है ! हालांकि दिवाली पर बोनस अलग से देने का प्रावधान नहीं है ! तो चलिए जानते हैं कि कर्मचारियों को कब तक सैलरी मिलने की उम्मीद हो रही है ! आईए जानते हैं विस्तार से….
Employees Salary – इन कर्मचारियों को समय पर वेतन मिलने पर संशय
राज्य कर्मचारियों को छोड़कर बोर्ड, निगम और अकादमियों के कर्मचारियों को समय पर वेतन मिलने पर संशय है ! क्योंकि अधिकतर बोर्ड, निगम या अकादमियों के कर्मचारियों को अन्य सरकारी महकमों की तरह वेतन आयोग का लाभ नहीं मिलता है ! इन कर्मचारियों को अक्सर कम वेतन मिलता है ! और उसमें भी देरी होती है ! कई सेवानिवृत्त कर्मचारियों के बकाया भुगतान का मामला भी लंबित है !
Bihar Employees – मानदेय और डीए की भी उठ रही मांग
एनएचएम कर्मचारी भी 77 दिनों के कार्य बहिष्कार के दौरान रोके गए मानदेय का इंतजार कर रहे हैं ! कर्मचारी संगठनों ने नीतिश कुमार सरकार से महंगाई भत्ता और प्रोन्नति में देरी जैसे मुद्दों को भी हल करने की मांग की है ! उन्होंने कर्मचारियों को एक जुलाई से लंबित महंगाई भत्ता का भुगतान करने की मांग की है ! साथ ही उन्होंने सचिवालय कर्मचारियों की प्रोन्नति पर लगी रोक हटाने की भी मांग की है !