Mausam Update : देश के अलग अलग राज्यों में फिर से बारिश का नया दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, मानसून एक्टिव होने वाला है। इससे यूपी, बिहार और दिल्ली के अलग अलग स्थानों पर गरज चमक के साथ अगले कुछ ही घंटों में आफत की बारिश होने वाली है। इसके साथ ही तेज हवाएं भी चलेगी।
उत्तर भारत के लगभग सभी राज्यों में मानसून सक्रिय हो चुका है और गरज चमक के साथ हल्की व मध्यम बारिश हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने यूपी, बिहार दिल्ली (Delhi Weather) समेत कई राज्यों में अगले 24 घंटे में मेघ गर्जन और बिजली चमकने के साथ आफत की बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने आगमी 24 घंटे में बिहार (Bihar Ka Mausam) के लगभग सभी जिलों में भारी बारिश होगी। उत्तरी जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट और दक्षिणी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान सभी जिलों में 30 से 40 किलामीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का भी अनुमान जताया है। इसके साथ ही गरज चमक के साथ बादल बरसेंगे।
बिहार के इन 20 जिलों में होगी आफत की बारिश –
पटना मौसम केंद्र ने बिहार (Patna Mausam Update) के 20 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसमें पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, गोपालगंज, सिवान, सारण, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, किशनगंज,कटिहार, सुपौल, अररिया, पूर्णिया और कैमूर जिला में अति भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इन इलाके के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। लगातार कई दिनों तक बारिश होने से तापमान में गिरावट आ सकती है।
बिहार के इन जिलों में येलो अलर्ट –
मौसम विभाग ने (IMD Rain Alert) 18 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इन 18 जिलों में अरवल, भोजपुर, पटना, बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, जहानाबाद, गया, नवादा, खगड़िया, मुंगेर, जमुई, बांका और भागलपुर जिले शामिल हैं। इन जिलों में मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई है।
अगले 3 घंटे में यहां होगी बारिश –
मौसम विभाग (Today Mausam update) ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बेगूसराय, दरभंगा, वेस्ट चंपारण, समस्तीपुर, शेखपुरा और अररिया जिला में अगले 3 घंटे के दौरान गरज चमक के साथ भारी बारिश होने के आसार जताए हैं। इस दौरान तेज हवा चलने और बिजली कड़कने की भी चेतावनी जारी की गई है।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम –
मौसम विभाग (Aaj Ka Mausam) का कहना है कि आज यानी 8 अगस्त को दिल्ली एनसीआर में बादलों की आवाजाही जारी है और इस दौरान कहीं कहीं पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बरसात होने की संभावना है। बारिश होने से तापमान में गिरावट आएगी और मौसम सुहावना बना रहेगा।
इससे उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिलेगी, लेकिन एनसीआर के नोएडा (Noida Weather), गुरुग्राम और गाजियाबाद में रुक-रुक कर बारिश लोगों के आवागमन को प्रभावित कर सकती है। इसके अलावा, पिछले कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से नदियां उफान पर चल रही है और निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बन रहा है।