अगर आप भी बाइक चलाने के शौकीन है तो निक्षित ही उसका ध्यान रखते होंगे।कुछ लोग बाइक की तरफ ध्यान नहीं दे पाते है।जिसका असर उसकी परफॉर्मेंस पर होता है।ऐसे में कुछ टिप्स है जिनकी मदद से आपकी बाइक अच्छी तरह से काम करने लगेगी।तो चलिए जानते है इन टिप्स के बारे में
इंजन ऑयल चेक करे
बाइक की देखभाल करने के कर्म में सबसे पहले आपको ख्याल रखना है की बाइक में पर्याप्त इंजन ऑयल है की नहीं अगर लगता है की बाइक को इंजन ऑयल की आवश्यकत है तो सर्विस कराने के दौरान इंजन ऑयल डलवाना चाहिए।ऐसा करने से बाइक का मेनटेंस बरकरा बना रहता है।
एयर फिलटर करे साफ
बाइक के एयर फिलटर को नियमित साफ करते रहने चाहिए।जब इसे ज्यादा समय तक साफ नहीं करते है तो यहाँ धूल और बाइक चीजे जम जाती है जिससे इसका ख़राब होने का खतरा बढ़ जाता है।
बैटरी की देखभा
बाइक में लगी हुई बैटरी एक जरुरी किरदार निभाती है।ऐसे में इसका ख्याल रखना भी बहुत जरुरी है।कम से कम एक हफ्ते में बैटरी की जाँच करवा लेनी चाहिए।
ब्रेक पेंड और क्लच
बाइक में लागु क्लच कई बार ढीली हो जाती है।जिसके कारन परेशानी होती है।ऐसे में इसका ध्यान रखना भी बहुत जरुरी है।इसके अलावा नियमित तोर पर ब्रेक पेड्स भी बदलते रहना चाहिए।