Fascino 125 Fi Hybrid खरीदने पर मिलेगा 1500 रूपये कैशबैक ,जानिए कब तक मान्य है यह ऑफर

 
PIC

ऑटो सेक्टर में कार निर्माता कंपनियों के बाद अब टू व्हीलर कंपनियों ने भी डिस्काउंट ऑफर्स की घोषणा करनी शुरू कर दी है जिसमें पहला नाम Yamaha India नाम जुड़ गया है यामाहा इंडिया अपने Fascino 125 Fi Hybrid स्कूटर पर डिस्काउंट दे रही है जिसमें कस्टमर्स के लिए 1500 रूपये के कैशबैक का ऑफर दिया जा रहा है यह डिस्काउंट ऑफर 30 सितंबर के ताम मान्य है और इसे देश के चुंनिदा राज्यों में ही दिया जा रहा है जिन राज्यों में ये डिस्काउंट लागू होगा उनके गुजरात महाराष्ट्र पश्चिम बंगाल और ओडिशा शामिल है 

PIC
कंपनी की तरह से ये पहला डिस्काउंट ऑफर जारी किया या है जो केवल कुछ राज्यों तक सिमित है लेकिन जानकारी के अनुसार कंपनी जल्द ही दीवाली डिस्काउंट की एलान कर सकती है 
यामाहा फसीनो 125 हरब्रिड की शुरूआती कीमत 76100 रूपये है इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 87030 रूपये है यामाहा फसीनो 125 FI हाइब्रिड में कम्पनी ने BS 4 स्टैंडर्ड वाला 125 CC का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है यह इंजन एयर कूल्ड टेक्नीक पर आधारित है जो 8 .2 PS की पावर और 10 .3 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है इस स्कूटर का तरसमीशन ऑटोमैटिक है यामाहा फसीनो को लेकर कंपनी का दावा है की इस स्कूटर के इंजन में दी गई ब्लू कोर टेक्नोलॉजी इस इंजन की पावर को 30 % बढ़ा देता है जिससे पेट्रोल खपत पहले के मुकाबले कम होती है और माइलेज बढ़ती है 

PIC
फसीनो 125 हाइब्रिड में कंपनी ने इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट के दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक लगाया है जबकि इसके अलॉय व्हील वेरिएंट के फ्रंट व्हील में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है इसके साथ दोनों वेरिएंट में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को जोड़ा गया है 
यामाहा फसीनो 125 हाइब्रिड के 7 कलर ऑप्शन के साथ बाजार में मौजूद है जिसमें कुल ब्लू मैटेलिक सुवे कॉपर विविड रेड येलो कॉकटेल मैटलिक ब्लैक सियां ब्लू डार्क मैटर ब्लू कलर शामिल है