2023 डुकाटी स्क्रैम्बलर रेंज हुई लॉन्च,ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स से लेंस,इनसे होगा मुकाबला

स्पोर्ट्स बाइक बनाने वाली इटालियन कंपनी डुकाटी ने भारत में स्केम्ब्लर की नेक्स्ट जनरेशन रेंज लॉन्च की है।कंपनी ने नई स्क्रेम्बर रेज को पूरी तरह से नया डिजाइन दिया है,इसमें नया चेसिस और कई इल्केट्रॉनिक एसेसरीज शामिल है।इसके अलावा बाइक में कोरिंग एबीएस और ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। also read : पहाड़ों में सुरक्षित राइड के लिए जान लीजिए जरूरी बातें, बीच सफर में नहीं आएगी कोई दिक्कत
कंपनी ने इस बाइक को तीन वेरिएंट से पेश किया है।इसमें आइकॉन,फील थाटल और नाइटशिफ्ट शामिल है।इसके बेस वेरिएंट आइकॉन की एक्स -शोरूम कीमत 10.40 लाख रूपये से शुरी होती है।भारतीय बाजार में बाइक का मुकाबला कावासाकी Z800 से होगा,जो 7.50 लाख रूपये में आती है।
इंजन और स्पेसिफिकेशन
नई डुकाटी स्क्रेंबर रेंज में 803cc का एक ट्विन सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है,जो 72bhp की पावर और 65nm का टॉर्क जनरेट करता है।इंजन को बाय डायरेक्शन किवकशिफ्ट के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।स्केम्बेर रेंज में एडजस्टेबल ट्रेक्शन कंट्रोल के साथ दो राइडिंग मोड़ - रोड और वेट दिए गए है।इसके अलावा नए कंपोनेंट्स के साथ इसमें कुछ बदलाव किया गया है।
फीचर्स
स्केम्ब्लर की चेसिस में एक तूबलर स्टील ट्रेलिस फ्रेम है।ब्रेकिंग के लिए बाइक के फ्रंट में एक 330 mm डिस्क ब्रेक और गियर में कोनरिंग एबीएस फंक्शन के साथ 245 mm डिस्क ब्रेक दिए गए है।इसमें ट्रेक्शन कंट्रोल भी है।बाकि फीचर्स में फूल LED लाइटिंग और 4.3 इंच की कलर टफ्ट इंस्टूमेंट क्लस्टर शामिल है।इसका वेट 4kg कम किया गया है,जिससे यह हल्की और ज्यादा तेज हो गई है।