खुशखबरी! कंपनी ने लॉन्च की 25 पैसे में 1KM चलने वाली धांसू फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक बाइक ,जानिए इसके फीचर्स के बारे में

इंडियन मार्केट में Hop Electric Mobility ने अपनी नई इलेक्ट्रिक दुपहिया वाहन Hop OXO को लॉन्च कर दिया है इसकी शुरूआती कीमत 124999 रूपये है आज हम आपको इस इलेक्ट्रिक बाइक से जुडी सभी फीचर्स के बारे में बताएंगे यहां हम आपको जिन फीचर्स के बारे में बताने जा रहे है वो कंपनी की तरफ से बताए गए है अभी हमने इनका रिव्यू नहीं किया है
OXO और OXO X शामिल है इस इलेक्ट्रिक बाइक में 25 पैसा प्रति किलोमीटर की लागत आएगी
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कुल 4 मोड्स शामिल है इनमें Eco Power Sports और Turbo शामिल है यह 4 मोड्स केवल इसके टॉप वेरिएंट OXO X में मिलते है जबकि Oxo वेरिएंट्स में केवल 3 राइडिंग मोड्स मिलते है OXO वेरिएंट में Turbo मोड़ नहीं मिलता है हर मोड़ में अलग -अलग स्पीड और रेंज मिलता है
मोड्स OXO OXOX
ECO 150 किलोमीटर 150 किलोमीटर
Power 100 किलोमीटर 100 किलोमीटर
Sports 70 किलोमीटर 70 किलोमीटर
रफ्तार
मोड्स OXO OXO X
ECO 45 kMPH 45kmph
Power 65 kmph 65kmph
sports 90 kmph 90kmph
इसके OXO और OXO X दोनों ही वेरिएंट में 3KW का मोटर दिया गया है इसके OXO वेरिएंट में लगा मोटर 5.2 KW का पीक परफॉर्मेंस और टायर पर 185 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है इसके OXO X वैरिएंट्स में लगा मोटर 6.3 KW का पीक परफॉर्म और टायर पर 200 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है
इसमें पावर के लिए 3.75 Kwh की IP67 सर्टिफाइड बैटरी दी गई है इसकी बैटरी पर पानी और धूल का असर नहीं पड़ता है नॉर्मल चार्ज करने के लिए 4 घंटे का समय पर्याप्त है और फूल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है
इसकी लंबाई 2100 मिलीमीटर चौड़ाई 793 मिलीमीटर और ऊंचाई 1065 मिलीमीटर है इसका ग्राउंड क्लियरेंस 180 मिलीमीटर है और इसकी सीट हाइट 780 मिलीमीटर है इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है
इसके OXO वैरिएंट की कीमत 124999 रूपये है जो OXO X वैरिएंट पर 13999 रूपये है