Hero xpulse 200 4V के जबरदस्त फीचर्स हुए लीक

 
k

बाइक लॉन्च करने के मामले में अबतक रॉयल एनफील्ड,KTM,यामाहा और yezdi का नाम सबसे पहले लिया जाता था।लेकिन अब इस लिस्ट में अपनी मौजूदगी की और भी मजबूत करते हुए हीरो मोटरक्रॉप सपूलसे 200 4V को अपडेट के साथ पेश कर दिया है।नए अपडेट के अनुसार हीरो xpulse 200 4V में अब 3 एबीएस मोड्स होने वाले है ,इसके होने से आपकी सेफ्टी कई गुना बेहतर होने जा रही है और साथ में सफर का मजा भी। जहा तक बात फीचर्स की है तो इसमें भी काफी कुछ नया देखने को मिल रहा है। 

स्पेसिफिकेशन 
आयल कूल्ड,4 स्टोके 4 वाल्व सिंगल सिलिंडर OHC प्लेटफार्म पर बने 199.6cc इंजन डिस्प्लेसमेंट के साथ आने वाली हीरो सपूलसे 200 4V में  में 6500 आरपीएम पर 17.35 nm का ट्रक और 8500 आरपीएम पर 19.17 ps पावर पैदा करने की ताकत है। इसे बेहतर बाने के लिए 13 लीटर का फ्यूल टेंक दिया जाता है,जिससे एक बार में लंबी दुरी तय की जा सके। also raed : मात्र 16 हजार रूपये में मिल रही है Hero Splendor, यहाँ जाकर कर सकते है बुक

फीचर्स 
helro x पल्स 200 4V में वो सभी असवांस फचर्स दिए जाते है,जिनकी जरूरत ऑफ रोडिंग के दौरान पड़ती है।बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ,डिजिटल स्पीडमोंटर,डिजिटल ऑडोमीटर,डिजिटल ट्रिपमीटर,LED हेडलाइट्स,राइडिंग मोड्स विंडशील्ड जैसी सुविधा मिलती है।इनके होने से सफर को आसान बनाया जा सकता है also read: 

कीमत 
इसकी कीमत की बात करे तो 1.39 लाख रूपये की शुरूआती कीमत एक्स शोरूम माने वाली इस बाइक को 1.51 लाख रूपये तक को on  रोड कीमत में खरीदा जा सकता है।इसके 4,744 रूपये की मासिक एमी के ऑप्शन का भी चयन किया जा सकता है। emi के अनुसार इसमें बदलाव भी ambhv है। कीमत ,फैन्स और ऑफर्स की ज्यादा जानकारी शोरूम से मिल जाएगी।