Ather Energy ने मार्केट में उतारे ने 3 New Electric Scooters, फीचर्स और माइलेज देखकर Ola Electric की धड़कनें हुई तेज

हाल ही में इंडिया के मार्केट में 3 Electric Scooters की धमाकेदार एंट्री हुई है। 11 अगस्त को Ola इलेक्ट्रिक की धड़कनें तेज करने के लिए Ather Energy ने मार्केट में अपना नया मोडल पेश किया है। आपको बता दे, Ather 450s के साथ कंपनी ने Ather 450x को भी अपडेट किया है इसमें कंपनी ने कुछ नए फीचर्स जोड़े है आइए जानते है इस मॉडल की कीमत, रेंज और खूबियां के बारे में जानते है।
Ather 450s में क्या है खास
Ather के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.9kWh की बैटरी ग्राहकों के लिए दी गयी है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर इसे 115 Km तक की रेंज देता है। ये स्कूटर 3.9 सेकंड में ही ये स्कूटर 0 से 40 की स्पीड पकड़ लेता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 90kmph की है। एथर के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में Deepview display, fallsafe, new switchgear and emergency stop signal सिग्नल जैसे कई जबरदस्त फीचर्स दिए गए है। इस स्कूटर को फ़ास्ट चार्जर से कुछ ही घंटो में चार्ज कर सकते है।
Ather 450s की कीमत
Ather 450s को दो वैरिएंट में पेश किया गया है। First Core and Second Pro वैरिएंट कंपनी ने लॉन्च किया है। कोर वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख 29 हजार रुपए है। जकबि प्रो वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1.43 लाख रुपए है।
Ather 450x के फीचर्स और दाम
Ather 450x भी मार्केट में आ गया है। इस स्कूटर में आपको छोटी सी बैटरी दी गयी है, जो 2.9 kWh क्षमता वाली है। इस मॉडल में भी दो वैरिएंट आ रहे हैं। इसके कोर वैरिएंट के एक्स-शोरूम के शुरुआती 1,37,999 रुपए है। वहीं इस स्कूटर की सबसे बड़ी खासियत है कि सिर्फ 3.3 सेकंड्स में 50 kmph तक स्पीड देने में सक्षम है। also read : Hero Karizma XMR 210 : Pulsar एंड Apache RTR से आगे निकली ये नई बाइक, जानिए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में