Bajaj Chetak EV Scooter में 75 Km की रेंज के साथ मिल रहे है बेहतरीन फीचर्स, Okinawa i-Praise जैसे स्कूटरों को देगा टक्कर

इन दिनों देश में Bajaj Chetak ने धूम मचाई हुई है। लोग इस Electric Scooter को काफी पसंद कर रहे है यह स्कूटर स्टाइलिश लुक और डिज़ाइन के लिए लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है। ऐसे में आइए जानते है इसकी कीमत और माइलेज के बारे में जानते है।
Bajaj Chetak EV में मिल रही है पावरफुल बैटरी
Bajaj Chetak EV में आपको एक पावरफुल बैटरी दी गयी है जो एक बार फुल चार्ज होने पर 90 Km तक की रेंज देती है। वहीं इस स्कूटर की स्पीड की बात करे तो यह सिंगल चार्ज में 63 kmph तक स्पीड देता है। वहीं इस स्कूटर में मिलने वाली बैटरी को 5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। इस स्कूटर की बैटरी 4,080 W की पावर जेनरेट करती है।
Bajaj Chetak EV दो वेरिएंट में उपलब्ध
कंपनी ने इस Electric Scooter को दो वेरिएंट में पेश किया है और इसके साथ ही यह 7 कलर ऑप्शन में आता है इस स्कूटर की शुरूआती की कीमत की बात करे तो 1,38,203 लाख रुपये तक है वहीं इस स्कूटर का टॉप वेरिएंट 1,48,067 लाख रूपये में आता है।
Bajaj Chetak EV में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स
इस स्कूटर में आपको कई सेफ्टी फीचर्स मिल जाते है जैसे Disc brake at front and drum brake at rear का विकल्प दिया गया है। वहीं इस शूटर में धाकड़ Combined Braking System का विकल्प दिया गया है वहीं Bajaj Chetak EV में सभी LED लाइटिंग और टर्न सिग्नल मिल जाते है। स्कूटर में buttooth connectivity के साथ में 4 kw की बैटरी दी गयी है यह बैटरी 16 Nm का टॉर्क जनरेट करती है।
Ather 450 और Okinawa i-Praise से होगा मुकाबला
इस स्कूटर में आपको Sport और Eco दो मोड मिल जाते है इस स्कूटर में आपको 6 ऑप्शन white, pink, black, yellow, red और blue मिल जाते है यह बाजार में उपलब्ध स्कूटर Ather 450 और Okinawa i-Praise को टक्कर देता है बजाज के मुकाबले Ather 450 में 75 Km तक ड्राइविंग रेंज देता है। also read : TVS का यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द होगा लॉन्च