भाविश ने Ola S1 Air पर की बड़ी घोषणा, वहीं दूसरी तरफ Simple 1 हुआ लांच, जानिए इसके वरिएंट और रेंज के बारे में

 
sdsd

इंडियन ऑटोमोबाइल बाजार में दो बड़ी हलचल देखने को मिली है। पहली तो तब जब इंडियन स्टार्टअप कंपनी सिंपल एनर्जी ने अपना पहला और सबसे ज्यादा रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple 1 लॉन्च किया। दूसरी तब जब ओला के CEO भाविश अग्रवाल ने Ola S1 Air को लेकर बड़ी घोषणा भी की गयी है सबसे सस्ते इंडियन ई स्कूटर मार्केट में प्रोजेक्ट के रूप में पेश किया गया है। इसकी जानकारी भविश ने अपने अपने ट्वीट के जरिए दी है। भाविश ने ओला एस1 के साथ फोटो साझा करते हुए लिखा कि इसको चला कर मजा आया, मुझे इनसे प्यार है, जुलाई में आपके पास आ रहे हैं। भा‌विष के ट्वीट से ये साफ हो गया कि जुलाई में कंपनी अपने स्कूटर को बाजार में उतार देगी। 

तीन वेरिएंट्स होगा लॉन्च
कंपनी ओला एस1 को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च करेगी। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 84,999 रुपये होगी और ये 2 किलोवॉट की बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया जाएगा। वहीं दूसरा वेरिएंट 99999 रुपये का होगा जिसमें कंपनी ने 3 किलोवॉट का बैटरी पैक दिया है। वहीं तीसरा वेरिएंट 4 किलोवॉट के बैटरी पैक के साथ आएगा जिसकी कीमत 109,000 रुपये होगी। 

कितनी होगी रेंज
कंपनी का दावा है कि तीनों ही वेरिएं की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी। वहीं इनकी रेंज के बारे में दावा किया जा रहा है कि 2 किलोवॉट बैटरी पैक वाला वेरिएं 85 किलोमीटर्र 3 किलोवॉट बैटरी पैक वाला वेरिएंट 125 किलोमीर और 4 किलोवॉट वाला वेरिएंट 165 किलोमीटर की रेंज देगा। 

पहले बुक करने वालों को फायदा
वहीं अब एक बड़ा फायदा उन लोगों को होने जा रहा है जिन्होंने बीती दिवाली के दौरान एस1 एयर के 2.5 किलोवॉट वेरिएंट को बुक करवाया था। क्योंकि अब उन्हें बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के 3 किलोवॉट के वेरिएंट में अपग्रेड किया गया है। also read : 
TVS ronin हुआ लॉन्च,कीमत भी बजट में रॉयल एनफील्ड को देगी टक्कर