Bike Mileage : आपकी इन गलतियों की वजह से कम हो रहा है कार का माइलेज, जानिए कैसे ?

ज्यादातर लोग माइलेज और ट्रैफिक में आसानी से ड्राइव करने के लिए बाइक को प्रायॉरिटी देते हैं। मोटरसाइकिल को 3M एक परफेक्ट डेली कम्यूट का साधन बनाते हैं। सामान्य तौर पर बाइक के तीन एम होते है जैसे Mileage, Maintenance, Maneuverability। लेकिन कई बार हमारी कुछ छोटी छोटी गलतियों कि वजह बड़ी प्रॉब्लम हो जाती है। इससे न केवल बाइक को नुकसान होता है बल्कि इसके माइलेज पर भी असर होता है। इन छोटी गलतियों का असर इन तीन एम पर सीधा पड़ता है। माइलेज गिरता है, मेंटेनेंस बढ़ता है और मोटरसाइकिल को फिर आसानी से नहीं चलाया जा सकता है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किन बातों का ध्यान रख आप अपनी मोटरसाइकिल की लाइफ बढ़ाने के साथ ही बेस्ट माइलेज भी ले सकते हैं।
ओवरलोडिंग
मोटरसाइकिल को दो लोगों के बैठने के लिए ही डिजाइन किया जाता है। इसके साथ ही इस पर किसी भी तरह का सामान ढोने के लिए इसे डिजाइन नहीं किया जाता है। ऐसे में यदि आप दो सवारी से ज्यादा या फिर सामान इस पर कैरी करते हैं तो इसका माइलेज तेजी से गिरेग। इसका कारण है कि इंजन पर लोड बढ़ेगा और वो ज्यादा फ्यूल की खपत करेगा। साथ ही गाड़ी को भी इससे नुकसान होगा।
टायरों में हवा का प्रैशर
कारों की तरह ही मोटरसाइकिल में भी टायर में हवा का प्रैशर सही रखना काफी जरूरी होता है। टायरों में कम हवा होने के चलते बाइक का माइलेज 1 से 3 किलोमीटर प्रति लीटर तक कम हो सकता है। ऐसे में महीने में कम से कम तीन बार टायर प्रैशर जरूर चेक करवाएं।
सर्विस
मोटरसाइकिल की सर्विस को कभी न टालें। इसे हर 5 हजार किमी. पर सर्विस करवाएं. सर्विस के दौरान ऑयल चेंज, ब्रेक पैड चेक, फिल्टर चेंज, बैटरी चेक जैसी जरूरी बातों का जरूर ध्यान रखें। साथ ही स्पार्क प्लग को भी चेक करवाएं। इससे मोटरसाइकिल का माइलेज तो अच्छा रहेगा ही, इसकी लाफ भी बढ़ेगी।
ग्रिजिंग और ऑयलिंग का रखें ध्यान
मोटरसाइकिल की सर्विस के अलावा भी इसकी ऑयलिंग और ग्रिजिंग का ध्यान रखना होता है। खासकर मोटरसाइकिल की चेन की ग्रिजिंग समय समय पर बहुत जरूरी होती है। इसको सही करने का तरीका है कि पहले आप पेट्रोल या डीजल से चेन को ब्रश की मदद से अच्छे से साफ करें और उसके बाद उस पर ग्रीज लगाएं। साथ ही बियरिंग में ऑयलिंग करें। इससे आपकी बाइक स्मूथ चलेगी और माइलेज भी बेहतर देगी। also read : Bike Tips : एक बाइक को एक बार में चलना चाहिए कितने किलोमीटर? लम्बी ट्रिप पर जाने से पहले एक बार जरूर पढ़े