Bike Tips : एक बाइक को एक बार में चलना चाहिए कितने किलोमीटर? लम्बी ट्रिप पर जाने से पहले एक बार जरूर पढ़े

भारत एक ऐसा देश है जहा गाड़ियों से भी ज्यादा इस्तेमाल मोटरसाइकल का होता है बाजार जाने से लेकर स्कूल और ऑफिस जाने के लिए ज्यादातर लोग बाइक का इस्तेमाल करते है। खासतौर से बड़े शहरो में जहां ट्रेफिक कि एक बड़ी समस्या होती है। वहां डेली-कम्यूटिंग के लिए मोटरसाइकिल ही बेस्ट मानी जाती है। कुछ लोग बाइक के जरिए एक बड़ी ट्रिप पर भी निकल जाते है। लेकिन ऐसे में एक सवाल और बनता है कि किसी बाइक को एक बार में कितने किलोमीटर तक चलना चाहिए ? आज हम आपको एक ऐसे ही सवाल का जवाब देने जा रहे है तो आइए जानते है।
एक बार में कितने KM चलाएं बाइक
यह मुख्यतौर पर बाइक और चालक पर निर्भर करता है। लेकिन सामान्य एयर कूल्ड 100-150 सीसी बाइक के लिए, प्रत्येक 50 किमी या 1 घंटे की सवारी के बाद, जो भी पहले आए, पांच मिनट का ब्रेक लें। जबकि 150 सीसी की बाइक के जरिए आप अधिकतम 100 किलोमीटर ड्राइव कर सकते हैं और 10 मिनट का ब्रेक ले सकते हैं। 100 सीसी के लिए 50 किमी और आराम करना बेहतर है। इस तरह ब्रेक लेने से आपके शरीर को ज्यादा थकान भी नहीं होगी और बाइक के इंजन को भी आराम मिल जाएगा। लगातार लंबे समय तक बाइक को चलाने से इंजन पर बुरा प्रभाव पड़ता है और यह गर्म भी हो जाता है। ज्यादा देर तक बाइक की सवारी करने से आपकी गर्दन, पीठ और पांव में भी दर्द होने लगता है। इसलिए ना सिर्फ बाइक के लिए, बल्कि आपके लिए भी रुक-रुककर बाइक चलाना बेहतर रहेगा।
ब्रेक लेना इसलिए भी जरूरी
एक लंबी यात्रा को हिस्सो में बांटना एक बहुत अच्छा तरीका है। उदाहरण के लिए, यदि आप एक दिन में 400 KM की दूरी तय करना चाहते हैं, तो 100-100KM के बाद ब्रेक ले रुकें और कुछ जलपान करें। बॉडी को स्ट्रेच करें और थोड़ा घूमें क्योंकि इतनी सवारी करने से आपकी मांसपेशियों में दर्द होगा। also read : Bikes में Alloy Wheels लगवाने से होते है बड़े नुकसान, लगवाने से पहले एक बार अवश्य देखे ये बाते