FADA के अध्यक्ष ने सरकार के समक्ष एंट्री लेवल 2 व्हीलर्स से GST दरों की कम करने के लिए रखी मांग, 100 CC की बाइक्स पर दिखेगा सीधा असर

सरकार ने हाल ही में एंट्री लेवल टू-व्हीलर्स पर गुड्स एंड सर्विस टैक्स की दर को म कर दिया है इसकी दर को कम करके 18 % तक काम कर दिया गया है

 
xxc

सरकार ने हाल ही में एंट्री लेवल टू-व्हीलर्स पर गुड्स एंड सर्विस टैक्स की दर को कम कर दिया है इसकी दर को कम करके 18 % तक काम कर दिया गया है कोविड महामारी के दौरान ऑटो सेक्टर पर काफी बुरा असर देखा गया है। FADA का कहना है लॉकडाउन के कारण एंट्री लेवल टू-व्हीलर सेक्टर पर काफी बुरा असर पड़ा है और इस वजह से GST दर कम करने से सेगमेंट की नुकसान की भरपाई तेजी से कर सकेगा। ऑटो रिटेल कॉन्क्लेव में FADA के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया का कहना है कि वर्तमान में कुल वाहनों की सेल में 7 % तक की  बढ़ोतरी की गयी है, लेकिन, एंट्री लेवल टू-व्हीलर सेगमेंट में कुछ खास ग्रोथ देखने को नहीं मिल रही है। 

टू-व्हीलर सेगमेंट में इयर ऑन इयर ग्रोथ देखने को मिली है और कोविड से पहले के बिजनेस से अगर तुलना की जाए तो यह सेगमेंट अभी भी 20 % पीछे है और अभी भी डैमेज रिकवर कर रहा है। इस कार्यक्रम में यूनियन रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवे मिनिस्टर नितिन गडकरी भी मौजूद थे। सिंघानिया ने गडकरी से कहा कि सरकार को एंट्री लेवल 2 व्हीलर्स पर जीएसटी कम करना चाहिए। वर्तमान में यह जीएसटी 28 प्रतिशत है और इसे कम करके 18 प्रतिशत करना चाहिए। 

100 और 125cc सेगमेंट की बाइक होगी सस्ती 
आपको बता दे, एंट्री लेवल सेगमेंट पर से GST की दरों को घटा दिया जाता है तो इसका असर 100 और 125cc वाली बाइक्स पर देखने को मिलता है इसके साथ ही नई पॉलिसी अडजस्टमेंट नहीं होगा बल्कि ऐसा करना इस सेक्टर के लिए बड़ी आर्थिक मदद जैसा होगाव्ही सिंघानिया का कहना है कि टोटल ऑटो सेल में 75 % की कमी होगी। also read : 
बाइक में करवाना चाहते है मोडिफिकेशन, तो जान लीजिए जरुरी नियम, वरना आपकी बाइक हो सकती है सीज