गूगल मैप ने हटाए इजरायल गाजा के बीच लाइव लोकेशन जैसे फीचर्स, जानिए इसके पीछे का कारण ?

इजराइली सेना अब गाजा पर हमले करना के लिए पूरी तरह से तैयार है और उसने जल्द से जल्द कार्यवाही के लिए हरी झंडी भी मिल गयी है इस बीच एक खबर आ रही है कि अमेरीकी बहुराष्ट्रीय कंपनी गूगल ने इजरायल और गाजा में अपने प्रचलित ऐप से लाइव ट्रैफिक कंडिशन के फीचर को बंद कर दिया है। इसके फलस्वरूप इजरायल और गाजा चलने वाले गूगल के मैप और वाइज ऐप में लाइव ट्रैफिक कंडिशने देखने को देखने की सुविधा नहीं दी जाएगी। यह फैसला कूटनीतिक स्तर पर कवायद के बाद लिया गया है इसमें न केवल गूगल शामिल है बल्कि इसके एप्पल जैसी दिग्गज कंपनियों ने भी हिस्सा लिया है।
क्यों लिया है ये फैसला
इस तरह के फैसला लेने में अमरीकी राजनयिकों की भी भूमिका बताई जा रही है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन कंपनियों ने यह फैसला इजरायली सेना के कहना पर लिया है और इस तरह का फैसला पहली बार नहीं लिया गया है। इससे पहले रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद यूक्रेन में भी किया गया था।
इन फीचर्स को किया गया है बंद
आपको बता दे, गूगल ने इजरायली सेना के अनुरोध पर अपने आंकड़ों में से रियल टाइन क्राउडिंग के आंकड़ों को हटा रहा है। बताया जा रहा है कि इजरायली सेना को लगता है कि लाइव ट्रैफिक की जानकारी उसके ट्रप मूवमेंट की जानकारी का खुलासा कर सकती है। इस जानकारी का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से हमास तक पहुंचना इजरायली सेना के लिए खतरे भरा हो सकता है।
हमास पर हमले की तैयारी
आपको बता दे, अक्टूम्बर में हमास के इजराइल पर हुए हमले के बाद में इजरायली सेना हमास पर हमले की तैयारी में जुट गयी थी अब कहा जा रहा है पिछले कुछ दिनों से सेना हमला करने के लिए तैयार है और उसे सरकार की तरफ से हरी झंडी मिल गयी है और यह हमला कभी भी हो सकता है। also read : Special Trains : त्योहरी सीज़न के लिए शुरू होगी 34 स्पेशल ट्रेन, फटाफट से कर लेवे बुकिंग