मात्र 16 हजार रूपये में मिल रही है Hero Splendor, यहाँ जाकर कर सकते है बुक

भारत के टू व्हीलर मार्केट में हर दिन कोई न कोई बाइक लांच होती रहती है और सभी कि इच्छा होती है कि वह नया मॉडल खरीदे। लेकिन कभी कभी बजट देखकर कस्टमर्स अपना सपना छोड़ देते हैं। लेकिन आज हम आपको इस पोस्ट के जरिए कुछ बाइक्स के बारे में बताने जा रहे है जो कि पुरानी लेकिन लुक और परफॉर्मेंस में ये आज भी दमदार हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं सेकंड हैंड बाइक्स की। पिछले कुछ समय में सेकंड हैंड बाइक्स की डिमांड में तेजी देखने को मिली है और इसमें भी सबसे अधिक Splendor की मांग रही है। तो आइये जानते है सेकंड हैंड स्प्लेंडर पर मिल रहे कुछ ऑफर्स के बारे में।
पहला ऑफर है ओएलएक्स (OLX) पर, ऑनलाइन गाड़ी खरीदने और बेचने वाली इस वेबसाइट पर स्प्लेंडर के एक मॉडल को लिस्ट किया गया है, इसे अबतक 20 हजार किलोमीटर तक चलाया गया है और कीमत 55 से 60 हजार रूपये के बीच है। सबसे अच्छी बात ये की इस साथ इंश्योरेंस की सुविधा भी मिल जाती है।
OLX पर ही लिस्ट हुई एक और स्प्लेंडर की कीमत 40 हजार रूपये है, 2019 मॉडल इस बाइक ने अबतक 35 हजार किलोमीटर की दूरी तय की है और इसके साथ इंश्योरेंस नहीं मिलता है।
Splendor के एक 2015 मॉडल को Droom नाम की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है, वहां दी गई जानकारी के मुताबिक इसे अबतक 50 हजार किलोमीटर चलाया गया है और कीमत 30 हजार रूपये है।
एक दूसरे, Splendor 2011 मॉडल की कीमत 20 हजार रूपये है, इसे अबतक 80 हजार किलोमीटर चलाया गया है, हालांकि देखने में इसकी कंडीशन सही नजर आती है।
Droom पर लिस्ट हुई 2009 मॉडल Hero Splendor को अब तक करीब एक लाख किलोमीटर चलाया गया है और इसकी कीमत मात्र 16 हजार रूपये है, हालांकि अब इसकी वैधता एक वर्ष की ही बची है। कभी भी ऑनलाइन कार या बाइक लेने से पहले उसके बारे में सभी जानकारियां जुटा लें, नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है और उससे भी बड़ी बात ये की बिना डिलीवरी लिए पेमेंट न करें। also read : बस इतनी कीमत पर घर ले लाए न्यू हौंडा शाइन 100,मिलेंगे शानदार फीचर्स